Vivo Y36 Launch Date: चीनी स्मार्टफोन निर्मता कंपनी वीवो ने अपना वीवो वाई36 को लॉन्च कर दिया है। पिछले साल अगस्त में वीवो वाई35 को पेश करने के बाद वीवो वाई सीरीज में वीवो वाई36 भी आ गया है। इंडोनिशिया में मॉडल को 4जी और 5जी प्रकारों में घोषित किया गया है। यहां पर फोन को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है। आइए वीवो वाई36 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y36 के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई36 स्मार्टफोन के 4जी और 5जी मॉडल में सिर्फ एक चिपसेट का अंतर है, बाकी दोनों मॉडल एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ है। फोन के 4जी मॉडल में स्नैपड्रैगन 680 है। जबकि, इसके 5जी मॉडल में पुनरावृत्ति मीडियाटेक के डाइमेंशन 6020 है।
बात करें अन्य स्पेसिफिकेशन्स की तो वीवो वाई36 फोन में 6.64-इंच का अल्ट्रा ओ एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें 1080×2388 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन है। फोन में 8 जीबी रैम, 256 जीबी का एक्सपेंडेबल स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो इसमें 2 एमपी डेप्थ सेंसर के साथ 50 एमपी का मुख्य कैमरा, 16 एमपी का सेल्फी कैमरा है।
ये भी पढ़ेंः Acer Swift Edge 16: AI फीचर के साथ आया लाइट बॉडी लैपटॉप, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
ये फोन फनटच ओएस 13 के साथ एंड्रॉइड 13 पर चलता है। इसमें 4W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 164.06 x 76.17 x 8.07 मिलीमीटर और वजन 202 ग्राम है।
Vivo Y36 की कीमत और उपलब्धता
फिलहाल वीवो वाई36 फोन इंडोनिशिया बाजार में ही उपलब्ध है। अन्य बाजारों में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कीमत की बात करें तो वीवो वाई36 के 4जी वेरिएंट की कीमत IDR 3,399,000 है, जो वर्तमान विनिमय दरों पर करीब $226 या €211 है। हालांकि, अभी तक 5G संस्करण की कीमत कितनी होगी, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
वीवो वाई36 का 4जी मॉडल ग्लिटर एक्वा और उल्का ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ है। जबकि 5जी मॉडल का क्रिस्टल ग्रीन और मिस्टिक ब्लैक कलर ऑप्शन है।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं