Vivo X Fold 4 Launch Details: जून 2024 में वीवो ने अपना लास्ट फोल्डेबल डिवाइस वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो भारत में लॉन्च किया था। अब, वीवो जल्द ही एक्स फोल्ड 4 पेश करने की तैयारी में है, जिसके अगले साल आने की उम्मीद है। वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, इस बार आने वाले स्मार्टफोन में देरी होगी। वीवो एक्स फोल्ड 3 को चीन में मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था, इसलिए हम वीवो एक्स फोल्ड 4 के लिए भी यही उम्मीद कर रहे थे, लेकिन, लीक्स में अब कहा जा रहा है कि इसमें कुछ ज्यादा टाइम लग सकता है। लॉन्च डिटेल्स को छोड़कर, टिपस्टर ने फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है। चलिए इस पर एक नजर डालें…
Vivo X Fold 4: स्पेक्स
वीवो एक्स फोल्ड 4 में 6,000mAh से भी ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी मिलने की उम्मीद है, साथ ही वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट भी होगा। इसके बावजूद, डिवाइस के स्लिम और हल्के डिजाइन को बनाए रखने की उम्मीद है। इसमें डुअल अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग शामिल होने की उम्मीद है। इसके कैमरा सेटअप में तीन 50-मेगापिक्सल सेंसर शामिल होंगे जिसमें एक प्राइमरी कैमरा, एक सेकेंडरी सेंसर और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस जो 3x ऑप्टिकल जूम की सुविधा देगा।
मिलेगा ‘सबसे पावरफुल’ प्रोसेसर
फोन में हाल ही में लॉन्च हुआ स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होने की उम्मीद है जो इसे सैमसंग की फोल्ड 6 सीरीज से भी पावरफुल बना देगा। वनप्लस 13, रियलमी GT7 प्रो, iQOO 13 और अन्य अपकमिंग फ्लैगशिप डिवाइस में भी ये प्रोसेसर मिल सकता है।
ये भी पढ़ें : iPhone 15 Pro Max की फिर धड़ाम गिरी कीमत, Amazon दे रहा है महा डिस्काउंट ऑफर!
बड़ी बैटरी और स्लीक डिजाइन
जहां Vivo X Fold 3 में 5,500mAh की बैटरी है तो वहीं, अपकमिंग डिवाइस में और भी बड़ी बैटरी यूजर एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगी। बता दें कि Vivo X Fold 3 को चीन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लगभग 80,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। डिवाइस में 6.53-इंच AMOLED कवर स्क्रीन के साथ 8.03-इंच 2K AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले है। इससे पहले, यह भी कहा गया था कि भले ही वीवो एक्स फोल्ड 4 में बड़ी बैटरी होगी, लेकिन यह अपने पिछले वीवो एक्स फोल्ड 3 की तुलना में पतला होगा।
मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
नए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का VCS बायोनिक प्राइमरी कैमरा और इंटरनल और एक्सटर्नल स्क्रीन पर 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX4-रेटेड बिल्ड भी है। X फोल्ड 4 प्रीमियम फोल्डेबल डिजाइन पर वीवो के फोकस को बनाए रखते हुए बढ़ी हुई फंक्शनलिटी का वादा करती है।