---विज्ञापन---

Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ

Vivo X Fold 2 and Vivo X Flip: चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने अपने दो दमदार स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। इनमें वीवो एक्स फोल्ड 2 और वीवो एक्स फ्लिप को शामिल किया गया है। दोनों फोन के बारे में लॉन्च से पहले ही काफी कुछ जानकारी लीक हो चुकी थी। वहीं, अब […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 21, 2023 13:14
Share :
Vivo X Fold 2, Vivo X Flip, Vivo, Vivo X Series, Vivo Smartphone

Vivo X Fold 2 and Vivo X Flip: चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने अपने दो दमदार स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। इनमें वीवो एक्स फोल्ड 2 और वीवो एक्स फ्लिप को शामिल किया गया है। दोनों फोन के बारे में लॉन्च से पहले ही काफी कुछ जानकारी लीक हो चुकी थी। वहीं, अब दोनों फोनों को चीन में लॉन्च कर दिया गया है जिनकी बिक्री भी जल्द शुरू हो सकती है। आइए वीवो एक्स फोल्ड 2 और वीवो एक्स फ्लिप की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

Vivo X Fold 2 Price & Availability 

वीवो एक्स फोल्ड 2 के तीन कलर ऑप्शन्स शैडो ब्लैक, चाइना रेड और एज़्योर ब्लू हैं। इस फोन के दो वेरिएंट-12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज है। इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 8,999 (लगभग 1,07,500 रुपये) और 512 जीबी की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,19,400 रुपये) है।

---विज्ञापन---

Vivo X Flip Price & Availability 

वीवो एक्स फ्लिप के दो वेरिएंट-12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज है। इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) और 512 जीबी की कीमत CNY 6,699 (लगभग 80,000 रुपये) है। इसके तीन कलर ऑप्शन्स- डायमंड ब्लैक, लिंग पर्पल और सिल्क गोल्ड है। दोनों फोन 28 अप्रैल से चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। वीवो ने मॉडल के भारतीय या वैश्विक रिलीज के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।

Vivo X Fold 2 Specifications

  • इनर डिस्प्ले-  8.03-इंच E6 AMOLED LTPO HDR10+ पैनल
  • रिज़ॉल्यूशन- 2,160 x 1,916 पिक्सल
  • ऑटर स्क्रीन- 6.53 इंच AMOLED पैनल
  • रिज़ॉल्यूशन- 2,520 × 1,080 पिक्सल
  • ओएस- ओरिजिनओएस 3 समेत एंड्रॉइड 13 आउट
  • प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट

कैमरे और बैटरी की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMCX866 प्राइमरी और Zeiss T* लेंस कोटिंग, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बाहरी डिस्प्ले पैनल के टॉप पर है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी है।

---विज्ञापन---

Vivo X Flip Specifications

वीवो एक्स फ्लिप स्पोर्ट्स के इनर डिस्प्ले में 6.74-इंच का फुल एचडी + (2,520 × 1,080) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक की रिफ्रेश रेट है। बाहरी 3 इंच की AMOLED स्क्रीन 682 x 422 पिक्सेल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है, जिसकी रिफ्रेश दर 60Hz है और इसमें राउंड किनारे हैं।

फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है, जो 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ये फोन Android 13-आधारित OriginOS 3 पर चलाता है। इसमें डुअल रियर कैमर सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी के साथ आता है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Apr 21, 2023 01:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें