Upcoming Vivo smartphones 2025: वीवो जल्द ही भारत में एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। जी हां, कंपनी इस फोन को वीवो T4x 5G के नाम से पेश कर सकती है। हाल ही में X पर एक यूजर ने बताया है कि ये डिवाइस 20 फरवरी को लॉन्च हो सकता है। फोन को पहले ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर भी देखा गया था। इससे पता चलता है कि यह जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। अब एक नई रिपोर्ट ने हमें आने वाले डिवाइस की कीमत फीचर्स और कलर ऑप्शन के बारे में संकेत मिल रहे हैं। आइए डिवाइस के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं…
Vivo T4x 5G के ये हो सकते हैं फीचर्स
वैसे तो वीवो ने वीवो T4x के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि यह दो कलर ऑप्शन प्रोंटो पर्पल और मरीन ब्लू में आएगा। इसके अलावा इस फोन के साथ कंपनी एक डायनामिक लाइट फीचर पेश कर सकती है, जो नोटिफिकेशन के लिए अलग-अलग लाइट शो करेगा।
6,500mAh की बड़ी बैटरी
इसके अलावा, वीवो T4x 5G में 6,500mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है, जो इसे अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन बनाती है। वहीं Vivo T3x 5G में 6,000mAh की बैटरी मिलती है। नए मॉडल में बेहतर बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है।
Footnote reveals Vivo T4x 5G may 6,500mAh battery and could be priced under Rs 15,000.
---विज्ञापन---May launch on February 20.#Vivo #VivoT4x #VivoT4x5G https://t.co/MOnWollJFF pic.twitter.com/51tGHOK26X
— Anvin (@ZionsAnvin) February 16, 2025
ये भी पढ़ें : Flipkart Gadgets Sale में इन 5 स्मार्टफोन्स की फिर धड़ाम गिरी कीमत, चेक करें डील्स
Vivo T4x 5G की संभावित कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo T4x 5G की कीमत करीब 15,000 रुपये हो सकती है। Vivo T4x, Vivo T3x का सीधा अपग्रेड होगा और लॉन्च से पहले Vivo ने T3x 5G की कीमत कम कर दी है। फोन का 4GB + 128GB वैरिएंट 12,499 रुपये, 6GB + 128GB वैरिएंट 13,999 रुपये और 8GB + 128GB वैरिएंट 15,499 रुपये में उपलब्ध है।
Vivo का ये फोन भी होने जा रहा लॉन्च
यही नहीं वीवो जल्द ही Vivo V50 भी लॉन्च करने जा रहा है जो Vivo V40 का अपग्रेड होगा। यह फोन स्लिम डिजाइन, Zeiss कैमरा, क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ प्रीमियम मिड-रेंज की पेशकश के रूप में आएगा। वीवो V50 भारत में 17 फरवरी को लॉन्च हो रहा है। यह स्मार्टफोन Amazon, Flipkart और वीवो इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध होने वाला है। वीवो V50 के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं, जिसमें 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 1 साल की स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन बेहद कम कीमत पर मिलने की खबरें हैं।