---विज्ञापन---

Vi Plan: ये प्लान है सबसे सस्ता! कम कीमत में सालभर के लिए रखें सिम एक्टिवेट, मिलता है 24GB डेटा और भी बहुत कुछ

Vi Plan under 2000: क्या आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो किफायती होने के साथ सिम को एक्टीव रखने के लिए काम आ सकता है। इसके लिए आप वोडाफोन-आइडिया का प्लान चुन सकते हैं। कंपनी की ओर से वैसे तो कई प्लान ऑफर किए जाते हैं जिनमें से एक प्लान 2000 रुपये […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 6, 2023 11:23
Share :
VI Recharge Plan, Vi Rs 1799 Plan

Vi Plan under 2000: क्या आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो किफायती होने के साथ सिम को एक्टीव रखने के लिए काम आ सकता है। इसके लिए आप वोडाफोन-आइडिया का प्लान चुन सकते हैं। कंपनी की ओर से वैसे तो कई प्लान ऑफर किए जाते हैं जिनमें से एक प्लान 2000 रुपये से कम कीमत में आता है।

अगर आप अपनी सिम को सालभर के लिए किफायती में एक्टीवेट (SIM Activate Recharge Plan) रखना चाहते हैं, तो लंबी वैधता वाले प्रीपेड प्लान को अपना सकते हैं। वीआई का ये प्लान सभी कंपनियों के प्लानों में से काफी सस्ता माना जाता है। आइए वीआई का 2000 रुपये से कम (Vi Plan under 2000) में आने वाला लंबी वैधता का प्लान बताते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Bestselling Affordable Smartphones: कम बजट के ये हैं बेस्ट फोन्स, मिल रही है इतने रुपये की छूट!

Vi Rs 1799 Recharge Plan

दरअसल, हम वोडाफोन आइडिया के 1799 रुपये वाले प्लान की बात कर रहे हैं। ये प्लान कई बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें ऑल इंडिया फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर दिया जाता है। ये प्लान रोमिंग के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप भारत के किसी भी जगह पर बिना रुकावट के कॉल कर सकते है।

---विज्ञापन---

Vi Rs 1799 Plan Details in Hindi

वीआई के इस 1799 रुपये वाले प्लान में और भी बेनिफिट्स शामिल है।  इसमें 24 जीबी डाटा बेनिफिट मिलता है। इसमें मिलने वाला 24 जीबी डेटा पूरे साल के लिए दिया जाता है। आप इसका इस्तेमाल चाहें तो 1 दिन में पूरा करके खत्म कर सकते हैं या फिर पूरे 1 साल तक कर सकते हैं। इसमें 3600 SMS बेनिफिट भी दिया जाता है।

ये प्लान 365 दिन यानी 1 साल की वैधता के साथ आता है। इसे आप सालभर के लिए सिम को एक्टीव रखने के लिए यूज कर सकते हैं। कुल मिलाकर ये प्लान सिम को एक्टीव रखने के लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 05, 2023 02:25 PM
संबंधित खबरें