---विज्ञापन---

UPS Layoffs: दुनिया की इस बड़ी कंपनी में भी छंटनी, 12 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

UPS Layoffs : पार्सल डिलीवरी फर्म ने 12 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है। आइये जानते हैं क्या है इसका कारण

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 31, 2024 10:16
Share :
UPS Layoffs

UPS Layoffs: दुनिया भर में इस वक्त कई बड़ी कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है। गूगल समेत कई टेक दिग्गज इस साल की शुरुआत से ही कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहे हैं। हाल ही में रॉयटर्स की एक रिपोर्ट आई है जिसमें अब कहा जा रहा है कि पार्सल डिलीवरी फर्म यूपीएस (United Parcel Service) 12 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी अपने ट्रक माल ढुलाई ब्रोकरेज बिजनेस कोयोटे (Coyote) के लिए भी जल्द ही कई फैसले ले सकती है।

इस कारण लिया फैसला

इस छंटनी पर चीफ एग्जीक्यूटिव कैरोल टोमे ने कहा कि 2023 कंपनी के लिए एक कठिन और निराशाजनक वर्ष रहा और कंपनी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (एआई) में निवेश कर रही थी। साथ ही कंपनी स्टाफ को भी हफ्ते में पांच दिन ऑफिस बुला रही थी। हालांकि अब इस नौकरियों में कटौती के फैसले से लागत में लगभग 1 अरब डॉलर (£790 मिलियन) की कमी आने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

वीडियो से भी जानें इसके बारे में

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Paytm दे रहा IPhone 15 जीतने का मौका!

लेबर कॉस्ट का बढ़ रहा दबाव

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टीमस्टर्स यूनियन के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट के कारण भी उसकी लेबर कॉस्ट लगातार बढ़ रही थी। इसके अलावा कंपनी के मिनिमम आर्डर भी कम होते जा रहे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन सबसे कम हो सकता है। लेबर प्रॉबलम के कारण फेडएक्स जैसी कंपनियां UPS के 60 परसेंट कारोबार को निगल गई है। हालांकि कुछ हद तक कंपनी इसे फिर से हासिल करने में कामयाब भी रही है।

शेयर्स भी आ रहे नीचे

कंपनी का Revenue उम्मीद से कम रहने का अनुमान लगाया था। जिसके बाद से यूपीएस के शेयर्स में 6.3 परसेंट की बड़ी गिरावट देखने को मिली। वॉल्यूम, रेवेन्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में लगातार गिरावट के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 31, 2024 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें