Twitter X: दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर ट्विटर का नाम सबसे पहले आता है, जिसे लोगों के बीच अब एक्स के नाम से जाना जाता है। एक्स प्लेटफॉर्म लोगों के बीच ज्यादातर जानकारी को सबसे पहले पहुंचाने का काम करता है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक्स के मालिक एलन मस्क ने झूठा दावा किया है, जिसका सच एक रिपोर्ट के जरिए सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक्स ने जलवायु परिवर्तन की गलत सूचना दी है।
पिछले कुछ महीनों पहले भी ऐसी जानकारी सामने आई थी कि एक्स पर जलवायु परिवर्तन को लेकर गलत सूचना दी जा रही है। एक्स की ओर से दावा किया गया था कि खेती का जलवायु पर किसी तरह का कोई खास असर नहीं पड़ता है, जिस वजह से वैज्ञानिकों को सुधार करना पड़ा। साथ ही गलत सूचना के बारे में प्रभावशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बीच डर पैदा हुआ।
क्लाइमेट एक्शन अगेंस्ट डिसइनफॉर्मेशन की क्लाइमेट ऑफ मिसइनफॉर्मेशन रिपोर्ट के अनुसार टिकटॉक, यूट्यूब, मेटा, पिनटेरेस्ट और ट्विटर पर उनके कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी और जलवायु नकारवाद जैसी गलत जानकारी को कम करने की कोशिश को देखा गया है।
इस सूचना पर मिला ट्विटर को ये रैंक
हालांकि, इस सर्वे में जलवायु संबंधी गलत सूचना पॉलिसी का पालन न करने पर ट्विटर को निचली रैंक दी गई है। जलवायु संबंधी गलत सूचना पॉलिसी के लगभग किसी भी मानदंड को पूरा करने में ट्विटर विफल रहा। दरअसल, जलवायु संबंधी गलत सूचना पॉलिसी में जलवायु विज्ञान पर स्पष्ट और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी से लेकर कंपनी द्वारा प्रसार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी ये सभी पॉलिसी शामिल थीं।