Twitter Update: दुनियाभर में प्रसिद्ध माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने तरह-तरह की घोषणाएं और फीचर्स के कारण सुर्खियों में है। पिछले दिनों ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया कि वो काफी सालों से इस्तेमला ना होने वाले अकाउंट्स को हटा देगा, जिससे लोगों के फॉलोअर्स भी कम हो सकती है।
वहीं, अब एलन मस्क ने एक ऐसा ऐलान किया है जिससे यूजर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। दरअसल, प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने डायरेक्ट मैसेजिंग (डीएम) फीचर और एन्क्रिप्टेड डीएम में कुछ खास बदलाव किए हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़ेंः iPhone 14 Pro के लुक वाला Realme का नया स्मार्टफोन 18 मई को होगा लॉन्च, मिलेगा 16GB रैम
डीएम में दो नए फीचर लॉन्च
प्लेटफॉर्म पर डीएम में दो नए फीचर को लॉन्च किया गया है। एक डीएम रिप्लाई और एक नया इमोजी पिकर है। ट्विटर ने अपने सपोर्ट अकाउंट से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। ट्वीट से बताया यूजर्स डीएम रिप्लाई के साथ डीएम में प्राप्त किसी भी मैसेज का जवाब दे सकते हैं। इसके अलावा एक नया इमोजी पिकर भी पेश किया है जिसके तहत यूजर्स पहले से कहीं ज्यादा व्यापक इमोजी के साथ मैसेज पर प्रतिक्रिया कर सकते हैं।
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऐप के लेटेस्ट वजर्न में यूजर्स को थ्रेड में किसी भी मैसेज का उत्तर देने की सुविधा मिल सकती है। इसके अलावा चाहें तो किसी भी इमोजी प्रतिक्रिया का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Vivo Y78 5G हुआ लॉन्च, जानें भारत में कब तक होगा पेश और क्या होगी खासियत?
Twitter Audio and Video Call Feature
मस्क ने भी खुलासा किया कि प्लेटफॉर्म पर जल्द ही ट्विटर यूजर्स के लिए वॉयस और वीडियो चैटिंग का फीचर आएगा। ऐसे में यूजर्स मैसेज का जवाब देने के अलावा कॉलिंग और वीडियो कॉल का भी लाभ उठा सकेंगे। ऐसे में यूजर के लिए अपना फोन नंबर शेयर करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।