---विज्ञापन---

Vivo Y78 5G हुआ लॉन्च, जानें भारत में कब तक होगा पेश और क्या होगी खासियत?

Vivo Y78 5G Launched: दिग्गज चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो अपने कई शानदार फोन के कारण सुर्खियों में रहती है। पिछले कुछ महीने से फोन ने शानदार फोन को अलग-अलग रेंज में पेश किया है। अब कंपनी ने वाई सीरीज में एक नया फोन जोड़ा दिया है। चीन में कंपनी ने अपने लेटेस्ट वीवो वाई78 5जी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 12, 2023 15:02
Share :
vivo y78 5g, vivo, vivo y78, vivo y78 launch date in India, vivo y78 Price

Vivo Y78 5G Launched: दिग्गज चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो अपने कई शानदार फोन के कारण सुर्खियों में रहती है। पिछले कुछ महीने से फोन ने शानदार फोन को अलग-अलग रेंज में पेश किया है। अब कंपनी ने वाई सीरीज में एक नया फोन जोड़ा दिया है।

चीन में कंपनी ने अपने लेटेस्ट वीवो वाई78 5जी को लॉन्च कर दिया है। फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 एसओसी के साथ फोन को बजट फ्रेंडली रेंज में लाया गया है। आइए वीवो वाई78 5जी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः फुल चार्जिंग पर महीनों चलने वाला किफायती स्मार्टफोन! दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Vivo Y78 5G Launch Date in India

चीन में कंपनी ने एक नए मिड-रेंज ऑफर के रूप में वीवो वाई78 5जी को लॉन्च किया है। उम्मीद है कि चीन के बाद कंपनी अपने वीवो वाई78 को भारत में लॉन्च करेगी। 50 एमपी प्राइमरी कैमरा के साथ आने वाला ये फोन 17 मई 2023 को भारत में लॉन्च होगा। इसकी कीमत 25 हजार से कम हो सकती है। फोन को जेड पोर्सिलेन ब्लू, ब्लैक और फीनिक्स फेदर गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

---विज्ञापन---

बात करें चीन में लॉन्च हुए वीवो वाई78 5जी की कीमत और खासियत की तो फोन को तीन वेरिएंट में किया गया है। इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 1399 (लगभग 16,600 रुपये) है। जबकि, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB की कीमत फिलहाल अज्ञात है।

Vivo Y78 5G Specs

वीवो वाई78 5जी में 6.64 इंच का एफएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 2388×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है। इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 91.06 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 394 पीपीआई और एक पंच-होल कटआउट है।

प्रोसेसर की बात करें तो ये हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 SoC द्वारा संचालित है। इसमें 12GB रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है। आउट ऑफ द बॉक्स फोन हैंडसेट एंड्रॉइड 13 ओएस पर ऑरिजनल ओएस 3 है।

कैमरे के मामले में फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है।

ये भी पढ़ेंः Google Maps पर अब घर बैठे देख सकेंगे पूरी दुनिया का नाजारा! आ रहा है ये शानदार फीचर

फोन में 44W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसमें 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, 5जी एसए/एनएसए, वाई-फाई, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 11, 2023 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें