Twitter Profile Picture Remove Process: दुनिया भर में ट्विटर यानी एक्स के प्रसिद्ध माइक्रो ब्लोइंग प्लेटफॉर्म है। एलन मस्क द्वारा इसके कमान को संभालने के बाद से प्लेटफॉर्म और ज्यादा चर्चाओं में आ चुका है। यहां पर कई तरह के नए-नए बदलाव हो रहे हैं, जिससे पुराने यूजर्स के लिए इसके नए फीचर्स को समझना पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। इनमें से एक दिक्कत प्लेटफॉर्म पर तस्वीर बदलने की भी देखी जाती है। ऐसे में लोगों का सवाल रहता है कि वो कैसे ट्विटर प्रोफाइल फोटो को हटा सकते हैं। अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो आइए जानते हैं कि कैसे ट्विटर प्रोफाइल फोटो हटा सकते हैं?
ये भी पढ़िए- Twitter Blue Tick के लिए आवेदन कैसे करें? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस…
How to Remove Profile Picture in Twitter?
- सबसे पहले अपने ट्विटर ऐप को ओपन करें।
- यहां आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर शो हो रही होगी, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद प्रोफाइल एडिटिंग का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको अपनी नई फोटो अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।
- साथ ही यहां से आप अपनी पुरानी तस्वीर को भी हटा सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह से आप अपने ट्विटर प्रोफाइल से तस्वीर को तो हटा सकते हैं लेकिन इसके बदले आपको कोई दूसरी तस्वीर लगानी होगी। ट्विटर के नए नियम के अनुसार प्रोफाइल को खाली छोड़ना बेहद मुश्किल है।
क्या है ट्विटर प्रोफाइल फोटो को हटाने और बदलने के बीच का अंतर
ट्विटर प्रोफाइल फोटो को बदलने और हटाने में थोड़ा अंतर है। नए नियम के तहत यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर का होना जरूरी है जिससे कंपनी की ओर से प्राथमिकता दी जा सकती है। हालांकि, बिना प्रोफाइल के आपकी पहचान को गुमनाम किया जा सकता है।
ट्विटर पर प्रोफाइल फोटो हटाते समय डार्क या प्ले बैकग्राउंड या डिफॉल्ट अवतार को यूज करने की सलाह दी जाती है, जिससे ये तो साफ है कि यूजर्स को प्रोफाइल पर कोई तस्वीर लगानी होगी, लेकिन वो उनकी या फिर कोई प्ले बैकग्राउंड के तौर पर ही हो सकती है।