---विज्ञापन---

फेक कॉल्स से निजात: TRAI ने 1 सितंबर से नए नियम लागू करने का किया ऐलान

TRAI New Rule: TRAI 1 सितंबर 2024 से नया नियम लागू कर रहा है, जिससे फेक और स्पैम कॉल्स पर रोक लगेगी। प्रमोशनल कॉल्स करने वाले नंबर दो साल के लिए ब्लॉक होंगे।

Edited By : Devansh Shankhdhar | Updated: Aug 18, 2024 18:35
Share :
TRAI New Rule
TRAI New Rule

TRAI New Rule: क्या आपको भी आए दिन फेक कॉल आती हैं? परेशान मत होइए, जल्द ही आपको राहत मिलने वाली है। TRAI ने एक नया नियम बनाया है जिसके तहत अब टेलीकॉम कंपनियां फेक कॉल्स के लिए जिम्मेदार होंगी। यानी अगर आपको किसी कंपनी के नंबर से फेक कॉल आती है तो उस कंपनी को कार्रवाई करनी होगी। इतना ही नहीं, अगर आप अपना पर्सनल नंबर किसी गलत काम को अंजाम देने के लिए या सेल्स के लिए वह नंबर इस्तेमाल करते है तो आपका नंबर दो साल के लिए ब्लॉक भी हो सकता है। इस नए नियम से उम्मीद है कि अब फेक कॉल्स कम होंगी और आपका मोबाइल नंबर सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़े: Jio ने लाखों यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा! घर बैठे मिलेगा VIP फोन नंबर; जानें प्रोसेस

---विज्ञापन---

नए नियम के मुताबिक:

  • टेलीकॉम कंपनियां होंगी जिम्मेदार: अगर आपके पास से कोई फेक कॉल की जाती है, तो उस टेलीकॉम कंपनी को इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा। कंपनी को इस समस्या को हल करना होगा और जरूरी कार्रवाई करनी होगी।
  • फेक कॉल्स पर लगेगी रोक: इस नियम के लागू होने से उम्मीद है कि फेक कॉल्स की संख्या में काफी कमी आएगी।
  • नंबर होगा ब्लॉक: अगर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल टेलीमार्केटिंग या प्रमोशन के लिए करता है, तो उसका नंबर दो साल के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा।
  • सख्त कार्रवाई: TRAI ने साफ कर दिया है कि वो फ्रॉड या स्पैम कॉल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

क्यों लाया गया ये नियम?

  • लोगों को फेक कॉल्स से बचाने के लिए।
  • टेलीकॉम सेक्टर में धोखाधड़ी को रोकने के लिए।
  • एक सुरक्षित टेलीकॉम माहौल बनाने के लिए।

यह भी पढ़े: iPhone 16 सीरीज के फीचर्स लीक! कैमरा बटन से लेकर जानें क्या कुछ मिलेगा खास

इस नियम से क्या फायदा होगा?

  • हमें अब फेक कॉल्स कम आएंगी।
  • धोखाधड़ी के मामले कम होंगे।
  • हम एक सुरक्षित टेलीकॉम सेवा का आनंद ले पाएंगे।

आप क्या कर सकते हैं?

  • अगर आपको कोई फेक कॉल आती है तो उसकी शिकायत TRAI या अपनी टेलीकॉम कंपनी से करें।
  • अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स का जवाब न दें।
  • अपने मोबाइल नंबर को सुरक्षित रखें।

वीडियो से समझे फायदे:

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Written By

Devansh Shankhdhar

First published on: Aug 18, 2024 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें