---विज्ञापन---

Jio ने लाखों यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा! घर बैठे मिलेगा VIP फोन नंबर; जानें प्रोसेस

Jio Choice Number: अपना मनपसंद Jio नंबर चुनें! अब आप अपने लकी नंबर या खास तारीख वाला मोबाइल नंबर पा सकते हैं। Jio की Choice Number सर्विस के बारे में जानें।

Edited By : Devansh Shankhdhar | Updated: Aug 18, 2024 17:17
Share :
Jio Choice Number
Jio Choice Number

Jio Choice Number: क्या आप अपने मोबाइल नंबर से बोर हो गए हैं? क्या आप ऐसा नंबर चाहते हैं जो आपके लिए खास हो? अगर हां, तो Jio की नई सर्विस “Choice Number” आपके लिए परफेक्ट है। अब आप अपने पसंदीदा अंकों वाला मोबाइल नंबर चुन सकते हैं। चाहे वो आपका जन्मदिन हो, लकी नंबर हो या कोई खास तारीख, आप अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं। इस सर्विस के जरिए आप न सिर्फ एक नंबर चुन सकते हैं बल्कि एक यादगार नंबर चुन सकते हैं। तो देर किस बात की, आज ही जानिए कैसे आप अपना पसंदीदा Jio नंबर पा सकते हैं।

यह भी पढ़े: iPhone 16 सीरीज के फीचर्स लीक! कैमरा बटन से लेकर जानें क्या कुछ मिलेगा खास

---विज्ञापन---

कैसे काम करती है Choice Number सर्विस?

Jio की Choice Number सर्विस का इस्तेमाल करना काफी आसान है। आइए इसे दो तरीकों से समझते हैं:

1. Jio वेबसाइट से कर सकते है अप्लाई :

  • सबसे पहले Jio की वेबसाइट https://www.jio.com/selfcare/choice-number/ पर जाएं।
  • होमपेज पर आपको “Choice Number” का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना वर्तमान Jio पोस्टपेड प्लस नंबर दर्ज करना होगा और एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद, आपको पसंद के 4 से 6 अंक और अपना पिनकोड डालने का ऑप्शन मिलेगा।
  • आप जिस क्षेत्र में रहते हैं, वहां उपलब्ध नंबरों की एक लिस्ट सामने आएगी। आप इन नंबरों को देख सकते हैं और अपने पसंद का नंबर चुन सकते हैं।
  • चुने हुए नंबर के लिए आपको पेमेंट करना होगा (वर्तमान में ₹499)। पेमेंट पूरा होने के बाद आपका नया Jio सिम कार्ड आपके घर पर फ्री में डिलीवर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: डेस्कटॉप जैसी पॉवर और लैपटॉप जैसी सहूलियत, गजब का है HP का ये डिवाइस; जानें फीचर्स और कीमत

---विज्ञापन---

2. MyJio ऐप का करें इस्तेमाल :

  • अपने स्मार्टफोन पर MyJio ऐप खोलें।
  • मेन्यू सेक्शन में जाएं और “Choose Number” चुनें।
  • “Let’s book now” पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने पसंद के 4 से 5 अंक, अपना पिनकोड और अपना नाम दर्ज करना होगा।
  • “Show available numbers” पर क्लिक करें।
  • ऐप आपको उपलब्ध नंबरों की लिस्ट दिखाएगा। आप इनमें से अपना पसंदीदा नंबर चुन सकते हैं।
  • चुने हुए नंबर के लिए पेमेंट करें (वर्तमान में ₹499)। पेमेंट पूरा होने के बाद आपका नया Jio सिम कार्ड आपके घर पर फ्री में डिलीवर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: Smart Watch से हार्ट रेट मापते समय भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, बढ़ सकती है टेंशन

क्या ध्यान रखें?

  • यह सर्विस सिर्फ Jio पोस्टपेड प्लस यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
  • आप केवल उसी पिनकोड के लिए नंबर चुन सकते हैं जहां आप रहते हैं।
  • Jio किसी भी खास नंबर की गारंटी नहीं देता है। उपलब्धता के आधार पर ही आपको नंबर मिल सकता है।

HISTORY

Edited By

Devansh Shankhdhar

First published on: Aug 18, 2024 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें