Telegram Tips and Tricks: दुनियाभर में जिस तरह से व्हाट्सएप काफी प्रसिद्ध है, ठीक वैसे ही टेलीग्राम भी अब लोगों के बीच चर्चाओं में आ चुका है। ये भी एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल आजकल सबसे अधिक प्रमोशनल ऑफर और प्राइरेटेड मूवी के लिए किया जा रहा है। यहां पर वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने के बाद शाम तक टेलीग्राम पर आ जाती है।
अगर आप भी उनमें से एक हैं जो टेलीग्राम का इस्तेमाल इस वजह से ही करते हैं या फिर बिना फोन नंबर के टेलीग्राम यूज करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप अपने फोन नंबर का इस्तेमाल किए बिना भी ऐप को लॉगिन कर सकते हैं। आइए बिना फोन नंबर के टेलीग्राम इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं।
ऐसे करें बिना मोबाइल नंबर के टेलीग्राम का इस्तेमाल
- सबसे पहले डीसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म फ्रैगमेंट (fragment) वेबसाइट पर जाएं।
- यहां से ब्लॉकचेन बेस्ड अनॉनिमस (अनजान) नंबर को खरीदना होगा।
- इसके बाद टेलीग्राम ऐप को फोन में डाउनलोड करें।
- डाउनलोड करने के बाद गेट स्टार्टेड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां पर fragment साइट से खरीदा नंबर एंटर करें।
- इस नंबर को टेलीग्राम खुद वेरिफाई करके ओटीपी भी एंटर कर लेगा।
- इस तरह से आप बिना नंबर के टेलीग्राम का इस्तेमाल कर सकेंगे।
क्या है डीसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म फ्रैगमेंट?
डीसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म फ्रैगमेंट (fragment) का काम सिर्फ टेलीग्राम यूज करने के लिए यूजरनेम और मोबाइल नंबर बेचने का है। टेलीग्राम के फाउंडर पावेल डुरोव द्वारा इस साइट को तैयार किया गया है। इसके जरिए आप टेलीग्राम को इस्तेमाल करने के लिए यूजरनेम और मोबाइल नंबर खरीद सकते हैं।
इन थर्ड पार्टी ऐप से भी ले सकेंगे अनजान नंबर
आप फ्रैगमेंट वेबसाइट के अलावा Google Voice, TextNow, Text Free और Burner जैसे थर्ड पार्टी ऐप से भी अनजान नंबर ले सकते हैं। इसके बाद Telegram अकाउंट को वेरिफाई करने के बाद यूज कर सकते हैं। हालांकि, इन ऐप्स से डाटा लीक हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी टेलीग्राम भी नहीं लेता है।