---विज्ञापन---

यूजर्स का निजी डेटा चुरा रहे ये Social Media ऐप, जानें कैसे रखें सेफ?

How Social Media Platforms Use Your Personal Data: अगर आप भी लिंक्डइन, स्नेपचैट और X जैसे Social Media प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। ये प्लेटफॉर्म्स आपका पर्सनल डेटा चुरा रहे हैं। चलिए जानें इसकी वजह

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 24, 2024 12:38
Share :
How Social Media Platforms Use Your Personal Data

How Social Media Platforms Use Your Personal Data: क्या आप जानते हैं इन दिनों कई बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपनी AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैपेबिलिटीज को बढ़ाने के लिए यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, OpenAI ने ChatGPT डेवलप करने के लिए कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल करने की बात एक्सेप्ट की है। वहीं, इसी कड़ी में अब LinkedIn एक और उदाहरण है, जो अपने AI मॉडल को बेहतर करने के लिए यूजर्स के रिज्यूमे का इस्तेमाल कर रहा है। मीडिया की एक रिपोर्ट में Snapchat ने भी Personalize Ads शो करने के लिए यूजर्स की सेल्फी का इस्तेमाल करने की बात को एक्सेप्ट किया है।

भरपूर लाभ ले रहे Social Media प्लेटफॉर्म्स

ये प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया पोस्ट से इंटरैक्टिव डेटा का भरपूर लाभ उठा रहे हैं, जिसमें स्लैंग और रियल-टाइम इवेंट्स शामिल हैं। हालांकि, कई यूजर्स इन AI सिस्टम को ट्रेनेड करने के लिए पर्सनल इनफार्मेशन का इस्तेमाल किए जाने से घबराए हुए हैं। वहीं, Nobody’s Cafe के फाउंडर डेविड ओगिस्ट ने भी डेटा इस्तेमाल के बारे में ट्रांसपेरेंसी की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की है।

---विज्ञापन---

डेटा के इस्तेमाल पर कंट्रोल

वहीं, मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में ओगिस्ट ने कहा कि AI को लेकर बढ़ती चिंता के बीच, यह जरूरी है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूरी ट्रांसपेरेंसी के साथ यह बताएं कि वे यूजर्स डेटा का AI ट्रेनिंग में किस तरह से इस्तेमाल करते हैं। कई लोग AI को लेकर अफवाहों और गलतफहमियों से डरते हैं। इसलिए, प्लेटफॉर्म को यह क्लियर करना चाहिए कि वे यूजर्स की प्राइवेसी की रक्षा कैसे करते हैं और उन्हें अपने डेटा के इस्तेमाल पर कंट्रोल करने के लिए क्या ऑप्शन उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें : Adani Total Gas के शेयरों में 6% का उछाल, हाल ही में मिली 3132 करोड़ की फंडिंग का है असर

---विज्ञापन---

तो कैसे सेफ रखें अपना डेटा?

  • लिंक्डइन: AI ट्रेनिंग डेटा के लिए लिंक्डइन ऑप्ट-आउट ऑप्शन ऑफर करता है। इसका मतलब है कि आप इस ऑप्शन से डेटा यूज करने से प्लेटफॉर्म को रोक सकते हैं।
  • X (पहले Twitter): X भी अपने यूजर्स को ऑप्ट-आउट करने का ऑप्शन देता है यदि वे नहीं चाहते कि उनके पोस्ट का इस्तेमाल Grok की ट्रेनिंग के लिए किया जाए।
  • स्नेपचैट: वहीं, स्नेपचैट AI-जनरेटेड विज्ञापनों के लिए आपकी सेल्फी डेटा का इस्तेमाल करता है लेकिन ये प्लेटफॉर्म यूजर्स को ऑप्ट-आउट करने की सुविधा नहीं देता।
  • रेडिट: रेडिट AI ट्रेनिंग के लिए थर्ड पार्टीज के साथ पब्लिक यूजर्स का डेटा शेयर करता है, लेकिन प्राइवेट कंटेंट शेयर नहीं करता।
  • मेटा: AI ट्रेनिंग के लिए Facebook और Instagram डेटा का इस्तेमाल करता है, लेकिन प्राइवेट मैसेज को रीड नहीं करता।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Sep 24, 2024 12:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें