---विज्ञापन---

Smartphone Tips: स्मार्टफोन हो रहा है बार-बार हैंग? इन 5 Tips से 5 Second में बनाएं नए जैसा!

How to Improve Your Smartphone Performance: क्या आपका फोन भी बार-बार हैंग हो रहा है? तो आज हम आपके लिए 5 जबरदस्त टिप्स लेकर आए हैं जिससे आपका फोन सुपर फास्ट हो जाएगा। 

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 17, 2023 12:12
Share :
Smartphone Tips, How to Improve Your Smartphone Performance

Smartphone Tips: आज स्मार्टफोन हमारे सबसे जरूरी डिवाइस में से एक बन गया है। इसके जरिए आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक क्लिक पर जुड़ सकते हैं, चलते-फिरते अपने पसंदीदा गानों का मजा ले सकते हैं लेकिन समय के साथ स्मार्टफोन स्लो होना शुरू हो जाते हैं। जो काफी परेशान कर सकता है, खासकर अगर आप इसे गेमिंग या वीडियो एडिटिंग जैसे कामों में यूज करते हैं, लेकिन आप अपने स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए कुछ खास टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। आज हम इस लेख में आपको ऐसी ही कुछ 5 टिप्स बताएंगे, जिससे आपका फोन भी सुपर फास्ट हो जाएगा।

Smartphone का परफॉर्मेंस कैसे बढ़ाएं?

टास्क किलर ऐप करें यूज

एक Task Killer App आपको Unused ऐप्स को बंद करने और रिसोर्सेज को खाली करने में मदद कर सकता है। कई अलग-अलग टास्क किलर ऐप्स आज प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं, इसलिए आप अपनी पसंद का कोई एक बेस्ट हाई रेटेड ऐप चुन सकते हैं। हालांकि ऐप को इनस्टॉल करने से पहले एक बार उसका Review जरूर देख लें।

---विज्ञापन---

इस वीडियो से जानें 5 Simple Tips To Boost Your Smartphone Performance

---विज्ञापन---

कस्टम रोम का करें यूज

कस्टम ROM आपके फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम का एक रिवाइज्ड एडिशन है। कस्टम रोम बेहतर परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और कई नए फीचर्स ऑफर करता हैं। हालांकि, कस्टम ROM इनस्टॉल करना नार्मल यूजर के लिए जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए ऐसा करने से पहले अपने फोन का बैकअप जरूर लें। इसे सीखने के लिए आप नीचे फुल वीडियो देख सकते हैं।

इस वीडियो से जानें How To Install Custom ROM

फोन को लेटेस्ट वर्जन में करें अपग्रेड

अगर आप ज्यादा कुछ नहीं करना चाहते तो अपने फोन को एक बार जरूर लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड कर लें। इससे आपकी आधी से ज्यादा प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएंगी। इन अपडेटस के जरिए फोन के कई बग्स को भी फिक्स किया जाता है। इसलिए हमेशा अपने स्मार्टफोन को रेगुलर अपडेट करें।

ऐप डाटा को करें क्लियर

इस ट्रिक से भी आप अपने फोन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। ऐप डाटा क्लियर करने के लिए भी प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर बहुत से ऐप्स मौजूद हैं। हालांकि इसे आप सेटिंग में जाकर मेनुअल तरह से भी कर सकते हैं।

इस वीडियो से जानें Phone Fast करने की टिप्स…

परफॉर्मेंस बूस्टर ऐप भी करें यूज

एक परफॉर्मेंस बूस्टर ऐप आपके फोन की सेटिंग्स को Customized करने और उसके परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। कई अलग-अलग परफॉर्मेंस बूस्टर ऐप्स उपलब्ध हैं, इसलिए आप अपनी पसंद का कोई एक ऐप इनस्टॉल कर सकते हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Dec 17, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें