---विज्ञापन---

गैजेट्स

Skype के बंद होने के बाद क्या करेंगे यूजर्स? Microsoft दे रहा है ये ऑप्शन

Skype Alternative option: Microsoft ने घोषणा की है कि Skype को 5 मई 2025 से आधिकारिक रूप से बंद किया जाएगा। इसके यूजर्स Microsoft Teams के फ्री वर्जन पर माइग्रेट कर सकते हैं, जहां उनकी चैट, कॉन्टैक्ट्स और डेटा को सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर किया जाएगा।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Mar 4, 2025 14:22

 Microsoft Offers Skype Alternative: Microsoft जल्द ही Skype को बंद करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने बताया कि 5 मई 2025 को आधिकारिक रूप से इसे बंद कर दिया जाएगा। ये Microsoft का लोकप्रिय वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग टूल Skype है, जिसकी शुरुआत 2003 में एक वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) आधारित वीडियो टेलीफोनी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वॉयस कॉलिंग प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी। 2011 में Microsoft ने इसको टेकओवर कर लिया था, लेकिन अब 22 साल बाद यह सेवा पूरी तरह से बंद होने जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि वे यूजर्स क्या करेंगे, जो इसका इस्तेमाल कर रहे थे। आइए इसके बारे में जानते हैं।

अब क्या करेंगे Skype यूजर्स?

Microsoft ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह अब Skype की जगह Microsoft Teams के फ्री वर्जन को डेवलप करने पर ध्यान देगा। कंपनी का मानना है कि Teams अधिक एडवांस सुविधाएं देता है और भविष्य में यूजर्स के लिए बेहतर एक्सपीरियंस देगा। Microsoft ने बताया है कि आने वाले दिनों में Skype यूजर्स को Teams पर साइन-इन करने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए वे अपने Skype क्रेडेंशियल्स (यूजरनेम और पासवर्ड) का उपयोग कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

Microsoft Skype Shutting Down

क्या होंगे बदलाव?

Microsoft ने यह सुविधा Teams Insider और Skype Insider यूजर्स के लिए पहले ही जारी कर दी है। यूजर्स Microsoft Teams में अपने Skype अकाउंट से लॉगिन कर सकेंगे। लॉगिन करने पर उनकी सभी चैट, कॉन्टैक्ट्स और डेटा अपने आप Teams अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। Skype यूजर Teams से कॉल कर सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि 5 मई 2025 तक Skype और Teams यूजर एक-दूसरे को कॉल कर सकेंगे। इससे यूजर को नए प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होने में आसानी होगी।

---विज्ञापन---

Skype डेटा एक्सपोर्ट करने की सुविधा

अगर आप Teams पर स्विच नहीं करना चाहते हैं तो अपने सभी डेटा (चैट, कॉल हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट्स) को 5 मई 2025 तक एक्सपोर्ट कर सकेंगे। इसके बाद यह डेटा उपलब्ध नहीं रहेगा। इसके साथ ही Microsoft ने नए यूजर्स के लिए Skype के पेड फीचर्स बंद कर दिए हैं। अब नए यूजर Skype क्रेडिट्स या डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कॉलिंग सब्सक्रिप्शन नहीं ले सकेंगे। वहीं मौजूदा यूजर्स अपने पेड फीचर्स का उपयोग अगली सब्सक्रिप्शन रिन्युअल डेट तक कर सकते हैं। हालांकि 5 मई के बाद पेड यूजर्स के लिए Skype Dial Pad उपलब्ध रहेगा। यह सुविधा Skype वेब पोर्टल और Microsoft Teams में मिलेगी।

यह भी पढ़ें – लाखों Apple फैंस के लिए Good News! कंपनी के CEO ने दिए नए लॉन्च के हिंट  

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Mar 04, 2025 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें