---विज्ञापन---

सिर्फ 321 रुपये में 1 साल के लिए एक्टिव रहेगी SIM, जानिए क्या है ऑफर

SIM Active Cheapest Plan: पिछले साल टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने कई प्लानों की कीमतें बढ़ा दी थी जिसके बाद दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई। यूजर्स के लिए दोनों सिम में महंगा रिचार्ज (Recharge Plan) करवाना मुश्किल हो गया। ऐसे में सभी अपने ऑपरेटर्स के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 27, 2022 12:05
Share :
SIM Active Plan, Cheapest Plan

SIM Active Cheapest Plan: पिछले साल टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने कई प्लानों की कीमतें बढ़ा दी थी जिसके बाद दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई। यूजर्स के लिए दोनों सिम में महंगा रिचार्ज (Recharge Plan) करवाना मुश्किल हो गया। ऐसे में सभी अपने ऑपरेटर्स के उन प्लानों (Cheapest Recharge Plan) की तलाश करने लगे जो कम कीमत में अधिक वैधता के साथ आते हैं।

अभी पढ़ें Samsung Galaxy S23 Ultra को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! सामने आया डिजाइन

दोनों ही सिम यूजर्स के लिए जरूरी होती है जिनमें से एक कॉलिंग के लिए और दूसरी सिम अन्य कामों के लिए होती है। सिम एक्टीव (SIM Active Plan) करने के लिए अगर आप भी सस्ते रिचार्ज की तलाश में हैं तो हम आपके लिए एक खास प्लान (BSNL SIM Active Plan) लेकर आए हैं जिसकी कीमत सिर्फ 321 रुपये है।

दरअसल, बीएसएनएल सिम एक्टीव रखने के लिए सबसे सस्ता प्लान देता है। इसकी कीमत 321 रुपये है जो 1 साल की वैधता के साथ आता है। आइए आपको बीएसएनएल के 321 रुपये वाले SIM Active Plan के बारे में बताते हैं।

BSNL Rs 321 Plan

अगर आपके पास दो सिम कार्ड है और आप दोनों के लिए महंगा रिचार्ज नहीं करवा सकते हैं तो ऐसे में बीएसएनएल का 321 रुपये वाला प्लान एक बेस्ट ऑप्शन है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। ये प्लान सिम एक्टीव रखने के लिए किफायती और बेस्ट माना जाता है।

BSNL 321 Plan Benefits

बीएसएनएल के 321 रुपये वाले प्लान में फ्री कॉलिंग बेनिफिट्स मिलता है। इस प्लान के जरिए यूजर्स इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल्स का बेनिफिट्स उठा सकते हैं। हालांकि, फ्री कॉलिंग का लाभ केवल दो पुलिस ऑफिसर के नंबर पर ही दिया जाता है। नॉन-पुलिस ऑफिसर के नंबर पर कॉल करने के लिए चार्ज देना पड़ता है।

अभी पढ़ें TikTok ने लॉन्च किया Search Engine, क्या गूगल को मिलेगी टक्कर?

कॉलिंग के लिए देना होता है चार्ज

बीएसएनएल का ये रिचार्ज करवाने पर यूजर को 7 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से लोकल कॉलिंग, 15 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से STD कॉल्स के लिए चार्ज देना होता है। इस प्लान में प्रति माह 250 SMS और 15GB डेटा की भी सुविधा मिलती है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 25, 2022 03:46 PM
संबंधित खबरें