Samsung Galaxy Z Flip 5 Image Leaked: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग अपना नया फ्लिप फोन मार्केट में जल्द पेश करने वाला है। इस महीने के आखिरी तक सैमसंग अपना अनपैक्ड इवेंट आयोजित करेगा। इस दौरान कंपनी गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को मार्केट में पेश करेगी।
बताया जा रहा है कि ये फोन अपने पिछले मॉडल की तुलना में काफी अपग्रेड हो सकता है। इस इसमें बड़ा फोल्ड कवर डिस्प्ले मिलेगा। ये फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ हो सकता है। लॉन्च से पहले ही सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 की इमेज लीक हुआ है, जोकि एक डमी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 5 Display
कंपनी ने गैलेक्सी Z फ्लिप 5 के हिंज गैप को बरकरार रखने का निर्णय लिया है। इसका मतलब हुआ कि नया मॉडल ड्रॉपलेट-स्टाइल हिंज की जगह पर हिंज गैप के साथ ही देखने को मिलेगा। हाल ही में एक पोस्ट में गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 की डमी यूनिट के लिए इमेज और एक वीडियो साझा की गई।
इसके जरिए पता चला कि आगामी फ्लिप फोन डुअल कैमरा मॉड्यूल के साथ होगा। इसमें बाहर की तरफ एक बड़ा फोल्डर आइकन जैसा कवर डिस्प्ले भी होगा। हालांकि, पिछले मॉडल की तरह आगामी फोल्डेबल फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लेकर हिंज तक एक जैसा होगा।
Samsung Galaxy Z Flip 5 Design
लेटेस्ट लीक मानें तो सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में हिंज का अंतर दिखा रहा है। हालांकि, पहले की लीक की मानें तो कंपनी द्वारा इसे नए ड्रॉपलेट-स्टाइल हिंज डिजाइन के बदलाव के साथ ला रही है। वहीं, अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि फोन में ये अंतर देखा जाएगा या नहीं।
बता करें नए डिजाइन की तो इसका डिस्प्ले मोड़ने पर ज्यादा स्पेस लेगा। ऐसे में गैप को कम करने में मदद मिलेगी। लीक डमी इमेज से अंतर को देखने के साथ नया डिजाइन भी देखा जा सकता है।