---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब Samsung का Galaxy AI इस भारतीय भाषा में भी करेगा बात, 22 लैंग्वेज में उपलब्ध

सैमसंग ने Galaxy AI में दो नई भाषाएं जोड़ी है इसमें से एक भारतीय भाषा है. इसके बाद अब ये AI कुल 22 भाषाओं के सपोर्ट के साथ मिलेगा, जिससे और ज्यादा यूजर्स स्मार्ट कम्युनिकेशन कर पाएंगे.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 30, 2025 16:34

Samsung Galaxy AI In Gujarati Language: सैमसंग ने अपने मोबाइल AI एक्सपिरियंस को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने घोषणा की है कि अब Galaxy AI दो नई भाषाओं गुजराती और फिलिपिनो को भी सपोर्ट करेगा. यह अपडेट 29 अक्टूबर से शुरू हो गया है और इसके साथ ही अब Galaxy AI कुल 22 भाषाओं में उपलब्ध हो गया है. 

स्मार्ट और आसान बातचीत का एक्सपीरियंस

Galaxy AI को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाए. चाहे बात काम की हो या पर्सनल बातचीत की, इसके एआई टूल्स कम्युनिकेशन को सहज और तेज बनाते हैं. उदाहरण के लिए, Live Translate अब दो-तरफा रीयल-टाइम वॉयस और टेक्स्ट ट्रांसलेशन प्रदान करता है, जिससे विदेशी भाषाओं में बातचीत करना पहले से कहीं आसान हो गया है. वहीं Interpreter फीचर ट्रैवलिंग या आमने-सामने बातचीत के दौरान तुरंत ट्रांसलेशन दिखाता है, जिससे बातचीत का प्रवाह बना रहता है.

---विज्ञापन---

हर जरूरत के लिए AI टूल्स

Galaxy AI सिर्फ बातचीत तक सीमित नहीं है. इसका Chat Assist फीचर मैसेज को मौके के हिसाब से प्रोफेशनल, फ्रेंडली या कैजुअल टोन में एडिट करने में मदद करता है. वहीं Note Assist और Transcript Assist जैसी सुविधाएं आपकी रोजमर्रा की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाती हैं नोट्स तैयार करने, लेक्चर या मीटिंग रिकॉर्डिंग को ट्रांसक्राइब करने और जरूरी जानकारी को जल्दी समझने में मदद करती हैं. Browsing Assist फीचर भी वेबपेज और न्यूज आर्टिकल को शॉर्ट समरी में बदल देता है, ताकि यूजर को सिर्फ जरूरी बातें ही पढ़नी पड़ें.

सैमसंग R&D इंडिया के सीनियर डायरेक्टर गिरीधर जक्की के मुताबिक, गुजराती भाषा को Galaxy AI में जोड़ना भारत में एआई के लोकतंत्रीकरण की दिशा में एक अहम कदम है. अब गुजराती यूजर Call Assist और Interpreter जैसे फीचर्स का अपनी भाषा में लाभ उठा सकेंगे.

---विज्ञापन---

AI के साथ बढ़ती डिजिटल आदतें

आज दुनिया भर में लाखों लोग Galaxy AI को अपने रोजमर्रा के इस्तेमाल में शामिल कर चुके हैं. सैमसंग के आंकड़ों के मुताबिक, Galaxy S25 सीरीज के 70% से ज्यादा यूजर्स रोजाना Galaxy AI या Google Gemini फीचर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. लगभग आधे (47%) उपभोक्ताओं का कहना है कि एआई उनके दिनभर के कामों में अब एक जरूरी साथी बन चुका है.

ये भी पढे़ं- अगर Google Play Store पर नहीं किया ये काम, तो नहीं डाउनलोड होंगी Apps!

First published on: Oct 30, 2025 04:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.