---विज्ञापन---

Jio ने Airtel और VI के फिर उड़ाए होश…BSNL भी घबराया! लॉन्च किए ढेरों नए प्लान; चेक करें फुल लिस्ट

Jio Launch New International Roaming Plans: जियो ने फिर एक बार Airtel और VI के होश उड़ा दिए हैं और नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स पेश किए हैं। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 24, 2024 10:17
Share :
Jio Launch New International Roaming Plans

Jio Launch New International Roaming Plans: रिलायंस जियो ने आपके इंटरनेशनल रोमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए रोमिंग प्लान पेश किए हैं। अब आप यूएई, कनाडा, थाईलैंड, सऊदी अरब, यूरोप और कैरिबियन जैसे पॉपुलर ट्रेवल डेस्टिनेशंस पर बिना किसी चिंता के कॉल कर सकते हैं, मैसेज कर सकते हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिलायंस जियो के नए आईआर पैक कैरिबियन के 24 देशों और 32 यूरोपीय देशों में अपनी कवरेज को बढ़ाया है। पैक में अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस और आउटगोइंग कॉल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा, इन प्लान्स के साथ आप किसी भी देश से इनकमिंग कॉल भी प्राप्त कर सकते हैं।

UAE के लिए 3 खास प्लान

यूएई की यात्रा करने वालों के लिए, जियो तीन प्लान लेकर आया है। एंट्री-लेवल पैक की कीमत 898 रुपये है, जिसमें 100 मिनट की आउटगोइंग कॉल, 100 मिनट की इनकमिंग कॉल, 1GB डेटा और 100 SMS 7 दिनों की वैधता अवधि के साथ मिलते हैं।

जबकि लंबी वेलिडिटी वाले प्लान का प्राइस 1,598 रुपये है जिसमें 150 मिनट की आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल, 3GB डेटा और 14 दिन की वैधता मिलती है। वहीं, 2,998 रुपये की कीमत वाला प्रीमियम प्लान 250 मिनट की आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल, 7GB डेटा और 21 दिन की वैधता के साथ आता है।

Jio Launch New International Roaming Plans

ये भी पढ़ें : Apple iPhone Bug: सावधान! ये 4 शब्द टाइप करते ही Crash और फ्रीज हो जाएगा आईफोन

सऊदी अरब के लिए खास प्लान

सऊदी अरब के लिए कंपनी ने 891 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें 100 मिनट की कॉल, 1GB डेटा, 20 SMS और 7 दिन की वैधता मिलती है। साथ ही एक प्लान 2,891 रुपये में 150 मिनट की कॉल, 5GB डेटा, 100 SMS और 30 दिन की वैधता ऑफर करता है।

कनाडा के लिए, जियो 100 मिनट कॉल, 5GB डेटा, 50 SMS और 14 दिन की वैधता के साथ 1,691 रुपये का पैक और 150 मिनट कॉल, 10GB डेटा, 100 SMS और 30 दिन की वैधता के साथ 2,881 रुपये का पैक ऑफर करता है।

थाईलैंड जाने वालों के लिए खास प्लान

थाईलैंड जाने वाले यात्री 100 मिनट आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल, 6GB डेटा और 50 SMS के साथ 14 दिन की वैधता के साथ 1,551 रुपये के पैक या 150 मिनट कॉल, 12GB डेटा और 100 SMS की पेशकश करने वाले 2,851 रुपये के प्लान में से किसी को भी चुन सकते हैं। यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है।

Europe और Caribbean प्लान और बेनिफिट्स

वहीं, 2,899 रुपये की कीमत वाला यूरोपीय IR पैक 32 देशों को कवर करता है और इसमें 100 मिनट की आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल, 5GB डेटा और 100 SMS शामिल हैं, जिसकी वैधता 30 दिन है।

जबकि 1,671 रुपये से शुरू होने वाले कैरिबियन पैक 24 देशों को कवर करते हैं और 14 दिनों के लिए 150 मिनट की आउटगोइंग कॉल, 50 मिनट की इनकमिंग कॉल, 1GB डेटा और 50 SMS देते हैं।

इसके अलावा 3,851 रुपये का प्रीमियम कैरिबियन पैक 200 मिनट की कॉल, 4GB डेटा, 100 SMS और 30 दिन की वैधता के साथ-साथ फ्री इन-फ्लाइट बेनिफिट भी देता है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 24, 2024 10:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें