---विज्ञापन---

Apple iPhone Bug: सावधान! ये 4 शब्द टाइप करते ही Crash और फ्रीज हो जाएगा आईफोन

Bug in iPhone: एक बार फिर आईफोन यूजर्स के लिए बग की समस्या आ गई है। अब एक अलग तरह का बग है जो कुछ शब्द को टाइप करने पर देखने को मिल रहा है। चार ऐसे कैरेक्टर हैं जिन्हें टाइप करने पर आईफोन क्रैश हो रहा है और फ्रीज भी हो जा रहा है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 23, 2024 13:36
Share :
Apple iPhone Bug
आईफोन में बग

Apple iPhone Bug: आईफोन यूजर्स को फिर से एक बग का सामना करना पड़ रहा है जिस वजह से वो बहुत परेशान भी हैं। दरअसल, नए तरह के बग में यूजर्स के लिए कुछ कैरेक्टर को टाइप करना भारी पड़ रहा है। इस बग के कारण मिनटों में फोन क्रैश हो रहा है, साथ ही फ्रीज भी हो जा रहा है। नए बग के कारण आईफोन की होम स्क्रीन कुछ ही देर में क्रैश हो सकती है। इसकी जानकारी एक सुरक्षा रिसर्चर ने दी है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आईफोन में अब कौन सा नया बग आ गया है।

पहली बार नहीं आया बग

जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब आईफोन यूजर्स को बग का सामना करना पड़ रहा हो। पहले भी कई बार यूजर्स के लिए आईफोन को यूज करने के दौरान परेशानी रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से Mastodon में सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने आईफोन के नए बग को हाइलाइट किया है। इस दौरान उन्होंने बग होने का कारण और प्रोसेस भी बताया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- iPhone 16 का डिजाइन सच में नया या Apple फिर लगाएगा चूना? 

इन कैरेक्टर को टाइप करते ही क्रैश हो जाएगी स्क्रीन

सिक्योरिटी रिसर्चर्स के अनुसार कुछ खास कैरेक्टर एंटर करने पर बग एक्टिव हो रहा है, जिससे फोन क्रैश हो सकता है।रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन यूजर ऐप लाइब्ररेरी या फिर स्पॉटलाइट सर्च में स्पेशल कैरेक्टर टाइप करने से फोन क्रैश हो रहा है।

---विज्ञापन---

गलती से भी न टाइप करें ये 4 कैरेक्टर

आईफोन ऐप लाइब्ररेरी या फिर स्पॉटलाइट सर्च में “::” इन 4 कैरेक्टर को टाइप करने से फोन की होम स्क्रीन क्रैश हो रही है। ऐसा करने पर कुछ यूजर्स के फोन फ्रीज भी हो रहे हैं। इन कैरेक्टर को एंटर करने पर बग एक्टिव हो सकता है।

न करें टाइप करके चेक करने की कोशिश

अगर आप इस बग को चेक करने के लिए ये सोच रहे हैं कि “::” इसे टाइप करके देखते हैं, तो ये जोखिम उठाने से पहले एक बार अपने आईफोन का बैकअप ले लें। सभी जरूरी डेटा को पहले दूसरे डिवाइस में सुरक्षित कर लें। दरअसल, इस बग से डिवाइस का सारा डेटा उड़ रहा है। बचाव के लिए जरूरी है कि इन कैरेक्टर को भूलकर भी टाइप न करें।

ये भी पढ़ें- iPhone का नहीं हो रहा इंतजार तो Google Pixel को करें ऑर्डर

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 23, 2024 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें