Refrigerator Tips: आज के समय में शायद ही कोई हो जो फ्रिज का इस्तेमाल ना करता हो, वरना तो हर किसी के लिए ये एक जरूरी होम इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में से एक है। गर्मियों में इसका इस्तेमाल खासतौर पर बढ़ जाता है। सब्जी से सेकर बर्फ जमाने तक के लिए फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है।
हालांकि, कई बार फ्रीजर में बार-बार बर्फ जमने लगती है तो ये सही से काम भी नहीं करता है और फ्रिज में रखीं चीजों को खराब कर देता है। इस तरह की समस्या पुराने फ्रिज में हो तो आम बात है लेकिन अगर नए में होती है तो इसमें आपकी ही गलती हो सकती है। आइए जानते हैं कि किन-किन गलतियों (Refrigerator Tips) से फ्रीजर में बार-बार बर्फ का पहाड़ बन जाता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
और पढ़िए –Samsung Galaxy S23 FE की लॉन्चिंग पर सस्पेंस बरकारार, क्या इस साल भी नहीं होगा लॉन्च?
इन बातों का रखें ध्यान
1. फ्रिज का टेंपरेचर सही रखें: अगर आप नहीं चाहते कि आपके फ्रीजर में बर्फ का पहाड़ बन जाए तो इससे बचने के लिए इसका टेंपरेचर 18 डिग्री सेल्सियस पर सेट रखें। इससे ज्यादा होने पर फ्रीजर का तापमान कम पर सेट करें।
2. बार-बार ना खोलें फ्रिज: अगर फ्रिजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जम गई है और इसमें नमी हो गई है तो इसे रोकने के लिए बार-बार फ्रिज को ना खोलें। ऐसे में गर्म हवा अंदर-बाहर होती है जिससे बर्फ ज्यादा जम सकती है।
3. डिफ्रॉस्ट ड्रेन की सफाई करें: ज्यादातर फ्रिज में पानी को बाहर निकालने के लिए नीचे की तरफ एक नली होती है। हालांकि, अगर इसकी सफाई ना की जाए तो बंद हो जाने पर फ्रिज में बर्फ जमने लगती है।
4. कंडेंसर कॉइल की सफाई करें: फ्रिज में पीछे की ओर एक कॉइल का सेट दिया होता है, जिसका काम फ्रिज को ठंडा रखने का होता है। इसमें गंदगी होने पर फ्रिज ठीक से काम नहीं करता है, इसलिए इसकी सफाई करना जरूरी है।ॉ
5. फ्रीजर को ना रखें खाली: अगर आपने फ्रीजर में कुछ नहीं रखते हैं तो इससे भी बर्फ जमने की संभावना बढ़ जाता है। इसलिए कोशिश करें कि फ्रीजर में हमेशा कुछ न कुछ सामान जरूर रखा जाए।
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं