---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S23 FE की लॉन्चिंग पर सस्पेंस बरकारार, क्या इस साल भी नहीं होगा लॉन्च?

Samsung Galaxy S23 FE Launch Date: दक्षिण कोरियाई टेक-दिग्गज सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S23 FE सीरीज पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है। लगातार इसे लेकर अलग-अलग जानकारी लीक हो रही है, लेकिन लॉन्चिंग के मामले में फोन कहीं न कहीं एक सस्पेंस बना हुआ है। उम्मीद की जा रही थी कि इस साल […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 12, 2023 13:36
Share :
Samsung Galaxy S23 FE, Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23 FE Launch Date, Samsung Galaxy S Series

Samsung Galaxy S23 FE Launch Date: दक्षिण कोरियाई टेक-दिग्गज सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S23 FE सीरीज पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है। लगातार इसे लेकर अलग-अलग जानकारी लीक हो रही है, लेकिन लॉन्चिंग के मामले में फोन कहीं न कहीं एक सस्पेंस बना हुआ है।

उम्मीद की जा रही थी कि इस साल 2023 की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के लॉन्च के बाद गैलेक्सी S23 FE भी लॉन्च कर दिया जाएगा, जिसमें तीन मॉडल- गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के शामिल होने की बात की जा रही है।

---विज्ञापन---

हालांकि, अब कहा जा रहा है कि गैलेक्सी S23 FE सीरीज इस साल लॉन्च नहीं होगा। एक विश्वसनीय टिपस्टर की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी S23 FE स्मार्टफोन इस साल लॉन्च नहीं हो सकता है। फिलहाल, फोन से संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि सैमसंग का ये गैलेक्सी S23 FE मॉडल, गैलेक्सी S22 FE की तरह छोड़ा जा सकता है।

कथित तौर पर सैमसंग ने गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा मॉडल के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए गैलेक्सी एस22 एफई मॉडल पर काम नहीं किया। पिछले साल गैलेक्सी S22 FE मॉडल की 3 मिलियन यूनिट बनाने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन चिप की कमी होने के कारण और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की ज्यादा डिमांड होने के कारण गैलेक्सी S22 FE डिवाइस को रद्द करने की संभावना जताई जाती है।

---विज्ञापन---

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग का आखिरी फैन एडिशन मॉडल सैमसंग गैलेक्सी S21 FE फोन रहा है। इसकी 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत है, जो दो स्टोरेज ऑप्शन और 4 कलर में लॉन्च किया गया था।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 12, 2023 01:36 PM
संबंधित खबरें