Redmi Note 12 Turbo Sale: रेडमी ने अपने नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 12 टर्बो को आखिरकार कल यानी 28 मार्च को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। ग्राहक इस नए रेडमी फोन को खूब पसंद कर रहे हैं। लॉन्च के कुछ सेकेंड में ही इसके 1TB स्टोरेज वेरिएंट सोल्ड आउट हो गया है।
Redmi Note 12 Turbo 1TB वेरिएंट हुआ सोल्ड आउट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेडमी नोट 12 टर्बो चीन के प्रमुख तीन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों JD, Tmall, और Pinduoduo पर सबसे अधिक बिकने वाला बन गया। साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि रेडमी नोट 12 टर्बो का 1TB वेरिएंट कुछ ही सेकेंड में सोल्ड आउट हो गया।
Redmi Note 12 Turbo: क्या है कीमत?
आपको बता दें कि, रेडमी का यह स्मार्टफोन अभी बाजार में सबसे सस्ता 1TB स्मार्टफोन है। इसकी आधिकारिक कीमत केवल ¥2,799 (~$405) है। साल लॉन्च ऑफर का लाभ उठाकर इसे केवल 2,599 येन (~ $380) में खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Realme C55 ने रच दिया इतिहास, कुछ ही घंटे में बिक गए 1 लाख से अधिक फोन, जानिए कीमत
हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया है कि फोन (Redmi Note 12 Turbo) के कितने यूनिट्स को बेची गई है। पहले Xiaomi उन नंबरों को साझा करती थी लेकिन अब उसने ऐसा करना बंद कर दिया है। लेकिन कंपनी द्वारा शेयर की जानकारी से यही लगता है कि यूजर्स को रेडमी का यह नया स्मार्टफोन खूब भा रहा है।
चीन के बाहर POCO F5 के रूप में होगा लॉन्च
खबर ये भी है कि चीन के बाहर रेडमी Note 12 Turbo को POCO F5 के रूप में लॉन्च किया जाएगा। जो अगले हफ्ते तक दस्तक दिए जाने की बात कही गई है। लेकिन एक खबर ऐसी आई है कि यह अगले हफ्ते लॉन्च नहीं होगा।कंपनी ने इसकी सटीक लॉन्चिंग डेट को लेकर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। अब देखना होगा कि पोको एफ5 भारत सहित अन्य बाजारों में कबतक दस्तक देगा।