Redmi K50i 5G Discount Offer: अगर आप 25 हजार रुपये के बजट में एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, तो आपके लिए रेडमी K50i 5G एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। अभी इस फोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है। डील में शाओमी का यह फोन आपको 16 हजार रुपये सस्ते में मिल सकता है। चलिए फोन पर मिल रहे ऑफर और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं…
सस्ते में खरीदें Redmi K50i 5G
दरअसल, यह ऑफर शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल रहा है। Redmi K50i 5G के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की असली कीमत 35,999 रुपये है। लेकिन कंपनी इसे अभी 10 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 25,999 रुपये में बेच रही है। साथ ही ICICI बैंक बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 3 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस तरह फोन पर मिलने वाले टोटल डिस्काउंट 16 हजार रुपये से अधिक हो जाता है।
ये भी पढ़ेंः POCO F5 भारतीय बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार! जानें संभावित स्पेसिफिकेशन
हालांकि, ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज ऑफर पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है। साथ ही हम सलाह देते हैं कि फोन खरीदने से पहले एक बार ऑफर की पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।
Redmi K50i 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
डिवाइस 5080mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 67 वॉट की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी की ओर से फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट दी गई है, जो 8GGB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज से जुड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ेंः 108MP कैमरा वाला OnePlus का नया स्मार्टफोन मात्र 1,499 रुपये में, यहां से जल्द खरीदें
शाओमी के इस फोन में मिलने वाली स्क्रीन की साइज 6.6 इंच है, जो एक लिक्विड FFS डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 2460×1080 पिक्सल रेजॉलूशन, 144Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर रेडमी K50i 5G में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 के अलावा सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर रन करता है।