Redmi A1 Sale: हाल ही में फोन निर्माता कंपनी रेडमी ने अपना नया किफायती स्मार्टफोन पेश किया है, जिसका नाम रेडमी ए1 है। वहीं, अब इस फोन की सेल भी शुरू हो चुकी है। इसका मतलब कि अब भारतीय बाजार में रेडमी ए1 स्मार्टफोन को खरीदारी के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। आइए Redmi A1 की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं।
अभी पढ़ें – Apple iPhone 14 लॉन्च होते ही डिस्काउंट की बहार, यहां से करें बुक
रेडमी ए1 स्पेसिफिकेशंस (Redmi A1 Specs)
- रेडमी A1 में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले है।
- इसकी स्क्रीन 400nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेस रेट के साथ है।
- मीडियाटेक ने Helio A22 चिपसेट का पावर एफिसिएंट प्रोसेसर है।
- इसमें एक IMG PowerVR GPU भी दिया गया है।
- इस फोन में 5000mAh की बैटरी होगी।
- इसमें क्लिन एंड्रॉइड एक्सपीरिएंस दिया जाता है।
- फोन के बैक में 8MP AI डुअल कैमरा सेटअप है ।
- फोन में 2GB LPDDR4X रैम + 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
- माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
रेडमी ए1 की कीमत और सेल (Redmi A1 Price and Sale)
अभी पढ़ें – Apple iPhone 14 लॉन्च होते ही आईफोन 13,12,11 की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए कितने घटे दाम
रेडमी ए1 स्मार्टफोन को 8,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया था। हालांकि, सेल के दौरान इसे 6,499 रुपये में बेचा जा रहा है। इस पर कुल मिलाकर 1500 रुपये की छूट दी जा रही है। भारत में रेडमी ए1 स्मार्टफोन को 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ इतनी कीमत पर पेश किया गया है। अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट या अमेजन से आप इसे खरीद सकते हैं।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें