Realme 11 Pro Series Release Date: पिछले काफी समय से रियलमी 11 प्रो सीरीज को लेकर कई जानकारी सामने आ रही है। हालांकि, कंपनी ने पहले ही पुष्टी कर दी थी कि भारत में रियलमी 11 प्रो सीरीज को पेश किया जाएगा। इसमें शामिल होने वाले रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस फोन के लॉन्च डेट की पुष्टी कंपनी ने 30 मई, बुधवार को कर दी है। आइए रियलमी 11 प्रो सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme 11 Pro Series Launch Date in India
भारत में रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस की लॉन्च डेट की पुष्टी कर दी है। कंपनी का कहना है कि 8 जून 2023 को दोपहर 12 बजे रियलमी 11 प्रो सीरीज लॉन्च हो जाएगा। दोनों स्मार्टफोन अलग-अलग कैमरे के साथ आ सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Lava Agni 2 5G ने एक बार फिर तोड़ा रिकॉर्ड! बिक्री शुरू होते ही हुआ “आउट ऑफ स्टॉक”
Realme 11 Pro Series Specs (Expected)
रियलमी 11 प्रो सीरीज को चीन में 10 मई को लॉन्च किया गया है, जिसके एक महीने के करीब फोन पेश करने वाला है। चीनी मॉडल के जरिए फोन के स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टी होती है। रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस डुअल-सिम (नैनो) स्मार्टफोन हैं।
दोनों Android 13-आधारित Realme UI 4.0 पर चलते हैं। दोनों फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 1,080×2,412 पिक्सल के साथ है। ये मीडियाटेक से 6nm ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 7050 SoC द्वारा संचालित हैं, जिसमें 12GB तक रैम है।
ये भी पढ़ेंः Wi-Fi Using Tips: कहीं इस तरह से तो नहीं कर रहे हैं वाईफाई का इस्तेमाल? हो सकता है खतरा!
दोनों स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, लेकिन चार्जिंग सपोर्ट अलग-अलग है। Realme 11 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग और Realme 11 Pro+ में 100W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
रीयलमे 11 प्रो एक डुअल रीयर कैमरा के साथ है, जिसमें 100 मेगापिक्सेल प्राथमिक सेंसर शामिल है। जबकि, रीयलमे 11 प्रो प्लस में 200MP सैमसंग एचपी 3 सेंसर के नेतृत्व में ट्रिपल रीयर कैमरा है।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं