Lava Agni 2 5G Sale: लावा मोबाइल्स ने एक बार फिर अपने लेटेस्ट लावा अग्नी 2 5जी फोन को बिक्री के लिए उपलब्ध किया, लेकिन पहली सेल की तरह फिर से फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया है।
बताया जा रहा है कि 31 मई को दोपहर 12 बजे अमेजन पर लावा अग्नी 2 5जी की दूसरी सेल शुरू हुई थी। इसकी शुरुआत होते ही खत्म हो गई यानी लावा अग्नी 2 5जी सेल शुरू (Lava Agni 2 5G Sale in India) होते ही खत्म होगा। पिछली बार की तरह इस बार भी लावा ने अपना नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः Google ने बंद किए ये खतरनाक Apps, अब नहीं हो सकेगा ऑनलाइन फ्रॉड!
बता दें कि लावा मोबाइल्स का अब तक सबसे ज्यादा पसंद किए जाने और बिकने वाले फोनों में से एक लावा अग्नी 2 5जी फोन बन चुका है। कंपनी ने अपने इस फोन की पहली बिक्री 24 मई को शुरू की थी, इस दौरान दो मिनटों में फोन सेल आउट हो गया था। वहीं, अब दूसरी सेल में भी फोन स्टॉक आउट हो चुका है।
Lava Agni 2 5G की भारत में कीमत
लावा अग्नी 2 5जी को अमेजन के माध्यम से 31 मई को दोपहर 12 बजे से बेचा जाएगा। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का सिंगल वेरिएंट 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन इंट्रोड्यूस प्राइस 2000 रुपये कम यानी 19,999 रुपये है।
Lava Agni 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स
लावा अग्नी 2 5जी में 6.78 इंच का फुल-एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1.07 बिलियन कलर डेप्थ के साथ आता है। ये फोन 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 4700 एमएएच बैटरी के साथ आती है।
ये भी पढ़ेंः Motorola Razr 40 Series: आ रहा है धांसू फोल्डेबल फोन, फीचर्स जानकर कहेंगे- अरे वाह!
बॉक्स के बाहर ये फोन एंड्रॉयड 13.0 पर काम करता है। इस फोन में फ्लैश लाइट के साथ चार कैमरा मिलता है जिसमें मुख्य 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
इसमें लेटेस्ट MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर है, जिसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 16 जीबी तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं