---विज्ञापन---

गैजेट्स

Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses: अब डबल बैटरी लाइफ और 3K Ultra HD वीडियो के साथ, Gen 1 से कितना अलग

Ray-Ban Meta (Gen 2) स्मार्ट ग्लास अब 2X बैटरी लाइफ, 3K Ultra HD वीडियो रिकॉर्डिंग और Meta AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है. जानें इसके डिजाइन, कैमरा, बैटरी और स्मार्ट फीचर्स की पूरी जानकारी.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 18, 2025 11:30
Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses
News 24 GFX

Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses: रे-बैन मेटा (Gen 2) ग्लासेज अब पहले से डबल बैटरी लाइफ और बेहतर वीडियो क्वालिटी के साथ लॉन्च किए गए हैं. इन चश्मों में हॉलीवुड-स्टाइल का आइकॉनिक डिजाइन और मेटा AI की स्मार्ट टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है. इन्हें पहनकर आप तस्वीरें खींच सकते हैं, वीडियो बना सकते हैं, कॉल कर सकते हैं और मैसेज भेज सकते हैं वो भी बिना मोबाइल छुए.

मॉडर्न डिजाइन से आंखों की सेफ्टी

इन स्मार्ट ग्लासेज में मैट ब्लैक फ्रेम और क्लियर लेंस दिए गए हैं. खास बात यह है कि लेंस में ब्लू-वायलेट लाइट फिल्टर मौजूद है, जो आपकी आँखों को डिजिटल स्क्रीन, ट्यूबलाइट और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है.

---विज्ञापन---

अल्ट्रा HD कैमरा और स्टोरेज

Ray-Ban Meta (Gen 2) में 12 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लगाया गया है जो फोटो और वीडियो दोनों को हाई-क्वालिटी में कैप्चर करता है. इसमें 3K Ultra HD वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर है, जिससे पहले से कहीं ज्यादा शार्प और डिटेल्ड वीडियो बनती है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32GB मेमोरी है, जिसमें 1000+ फोटो और 100 से ज्यादा 30 सेकंड के वीडियो सेव किए जा सकते हैं.

बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग

बैटरी पर Gen 2 में खास ध्यान दिया गया है. अब एक बार चार्ज करने पर आप लगभग 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. चार्जिंग केस के साथ यह बैकअप 48 घंटे तक बढ़ जाता है. सिर्फ़ 20 मिनट चार्जिंग से बैटरी 50% तक भर जाती है, यानी कम समय में ज्यादा सुविधा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- मार्क जुकरबर्ग ने लॉन्च किया AI स्मार्ट ग्लासेस, अब मैसेज, कॉल और नेविगेशन देखें बिना फोन निकाले

म्यूजिक और कॉलिंग का मजेदार एक्सपीरियंस 

इन ग्लासेज में ओपन-ईयर स्पीकर्स लगे हैं, जिससे आवाज़ सीधे आपके कानों तक पहुंचती है और आस-पास वालों को सुनाई नहीं देती. इसके अलावा इसमें 5 माइक्रोफोन्स हैं, जो कॉल के दौरान आपकी आवाज को साफ रखते हैं और लगभग 90% बैकग्राउंड शोर को कम कर देते हैं. आप चाहें तो स्पॉटिफाई, अमेजन म्यूजिक, एप्पल म्यूजिक और ऑडिबल जैसे ऐप्स से सीधे जुड़ सकते हैं.

Meta AI असिस्टेंट के फायदे

Ray-Ban Meta (Gen 2) की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मौजूद Meta AI. यह आपके सवालों का तुरंत जवाब देता है. जैसे आप किसी नए शहर में घूम रहे हैं तो लैंडमार्क की जानकारी पूछ सकते हैं, रेसिपी जान सकते हैं या फिर पार्किंग लोकेशन याद दिला सकते हैं. यह रीयल-टाइम में अंग्रेजी, फ्रेंच, इटालियन, स्पैनिश, जर्मन और पुर्तगाली (ब्राजील) भाषाओं के बीच बातचीत को ट्रांसलेट भी करता है.

ईजी मैनेजमेंट के लिए एप

इन ग्लासेज को मैनेज करने के लिए एक खास Meta AI ऐप भी है. इसकी मदद से आप फोटो और वीडियो इम्पोर्ट कर सकते हैं, सेटिंग्स बदल सकते हैं और AI असिस्टेंट से इंटरैक्ट कर सकते हैं. इस ऐप में नई फीचर्स की जानकारी भी मिलती रहती है.

बॉक्स में क्या मिलेगा?

Ray-Ban Meta (Gen 2) ग्लासेज खरीदने पर आपको ग्लासेज, चार्जिंग केस, क्लीनिंग क्लॉथ और रेफरेंस गाइड मिलती है. हालांकि ध्यान दें कि USB-C चार्जिंग केबल इसमें शामिल नहीं है.

Gen 1 से कितना अलग Gen 2 

Ray-Ban Meta Glasses (Gen 2) में आपको बेहतर कैमरा मिलता है, जो अब 3K Ultra HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. साथ ही इसमें 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ है, जो कि Gen 1 के मुकाबले लगभग 2 गुना ज्यादा है. इस तरह Gen 2 वर्जन ज्यादा पावरफुल, लंबे समय तक चलने वाला और बेहतर वीडियो क्वालिटी देने वाला है.

कहां से खरीदें और क्या है कीमत

आप Ray-Ban Meta Glasses (Gen 2) को Meta की ऑफिशियल वेबसाइट और उसके सर्टिफाइड रिटेलर्स से खरीद सकते हैं. ये Ray-Ban.com, आधिकारिक Ray-Ban स्टोर्स और ऑनलाइन/ऑफलाइन Ray-Ban डीलर्स पर भी उपलब्ध हैं. इसकी शुरुआती कीमत 379 डॉलर्स यानी लगभग 33,383 रुपये रखी गई है।

फिलहाल ये ग्लासेज अमेरिका, कनाडा, यूके, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, फ्रांस, इटली, स्पेन, जर्मनी, फिनलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क, स्वीडन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में अवेलेबल है. वहीं भारत में इसकी बिक्री कब से शुरू होगी अभी इसे लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़े- फोटो से 3D मॉडल बनाने का नया AI टूल, एक दिन में बना सकते हैं इतनी इमेज

First published on: Sep 18, 2025 10:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.