---विज्ञापन---

गैजेट्स

IMC 2025 का आगाज: PM मोदी बोले-एक कप चाय से सस्ता 1GB डेटा; रेवोल्यूशन के साथ भारत बना टेक लीडर

इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का आगाज नई दिल्ली में हो गया है. पीएम मोदी ने इवेंट का उद्घाटन करते हुए कहा-फ्यूचर इज हियर एंड नाऊ, 6G, AI, ड्रोन और ग्रीन टेक जैसी तकनीकों से भारत दुनिया में नई दिशा दिखा रहा है. इस इवेंट में 150 से ज्यादा देश और 400 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 8, 2025 15:07
IMC 2025
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025. (News 24 GFX)

IMC 2025: भारत में टेक्नोलॉजी के सबसे बड़े मंच इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 की शुरुआत हो चुकी है. 8 से 11 अक्टूबर तक चलने वाला यह इवेंट नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मेले का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी टेक्नोलॉजी की दिशा बदल रही है. उन्होंने बताया कि पहले भविष्य का मतलब 10 या 20 साल बाद होता था, लेकिन अब टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बदल रही है कि फ्यूचर इज हियर एंड नाऊ” यानी भविष्य हमारे सामने ही है.

भारत में सस्ता डेटा बना बदलाव की ताकत 

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में 1 जीबी मोबाइल डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है. इस वजह से देश डिजिटल कनेक्टिविटी में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल है. उन्होंने बताया कि अब इंटरनेट कोई विलासिता नहीं बल्कि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है.

---विज्ञापन---

6G और नई टेक्नोलॉजी में भारत की तैयारी 

मोदी ने कहा कि भारत अब 6G तकनीक के क्षेत्र में दुनिया को लीड करेगा. उन्होंने बताया कि अच्छी इंटरनेट स्पीड सिर्फ रैंकिंग के लिए नहीं, बल्कि Ease of Living यानी जिंदगी को आसान बनाने के लिए भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि 6G, एआई, साइबर सिक्योरिटी, ड्रोन और ग्रीन टेक्नोलॉजी आने वाले समय में देश को नई दिशा देंगे.

---विज्ञापन---

गांव-गांव तक पहुंचा इंटरनेट 

पीएम मोदी ने बताया कि भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंच चुका है. साथ ही अटल टिंकरिंग लैब मिशन के जरिए 75 लाख बच्चों को नई तकनीक से जोड़ा गया है. देश में अब 100 से ज्यादा यूज्ड केस लैब्स की शुरुआत भी की जा चुकी है.

एशिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट 

इंडिया मोबाइल कांग्रेस एशिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी इवेंट है. इस साल इसमें दुनिया भर के इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, नीति निर्माता और टेक इनोवेटर्स हिस्सा ले रहे हैं. इस मंच पर ऑप्टिकल कम्युनिकेशन, सेमीकंडक्टर, क्वांटम टेक्नोलॉजी और 6G जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

150 से ज्यादा देशों की भागीदारी 

IMC 2025 में 150 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. इस बार 1.5 लाख से ज्यादा विजिटर्स, 400 से अधिक कंपनियां और 800 से अधिक स्पीकर्स हिस्सा ले रहे हैं. जापान, ब्रिटेन, रूस, कनाडा और ऑस्ट्रिया जैसे देशों के प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेंगे. यह इवेंट न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी सहयोग की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 यह दिखा रहा है कि भारत अब सिर्फ टेक्नोलॉजी का उपभोक्ता नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवर पर एक लीडर के रूप में उभर रहा है. आने वाले समय में 6G और नई डिजिटल टेक्नोलॉजी से भारत की तस्वीर और भी बदलने वाली है.

25 क्रिएटर्स को मिलेगा Instagram का सबसे खास अवॉर्ड, क्या है एलिजिबिलिटी, क्या मिलेंगे इनाम जानें सबकुछ

First published on: Oct 08, 2025 02:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.