---विज्ञापन---

गैजेट्स

India Mobile Congress 2025: PM मोदी दिल्ली में करेंगे उद्घाटन; 5G, AI, स्टार्टअप्स और ग्लोबल टेक्नोलॉजी पर फोकस

India Mobile Congress 2025 8 से 11 अक्टूबर को दिल्ली में होने जा रहा है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. आइए जानते हैं इसमें क्या होगा खास.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 7, 2025 13:35
नई दिल्ली में लगेगा टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा मंच.
नई दिल्ली में लगेगा टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा मंच. (News 24 GFX)

India Mobile Congress 2025: भारत डिजिटल दुनिया में अपनी ताकत दिखाने जा रहा है. 8 अक्टूबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में एशिया के सबसे बड़े टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी इवेंट India Mobile Congress (IMC) 2025 का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम सुबह 9:45 बजे शुरू होगा.

IMC 2025 का थीम-Innovate to Transform

इस साल IMC का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) और Cellular Operators Association of India (COAI) द्वारा किया गया है. यह इवेंट 8 से 11 अक्टूबर तक चलेगा. इस बार की थीम Innovate to Transform है, जो डिजिटल बदलाव और तकनीकी नवाचार की इम्पोर्टेंस को दिखाता है.

---विज्ञापन---

तकनीक और टेलीकॉम में नए विकास

IMC 2025 में टेलीकॉम और नई तकनीक के लेटेस्ट अविष्कार पेश किए जाएंगे. इसमें ग्लोबल लीडर्स, नीति निर्माता, इंडस्ट्री एक्सपर्ट और इनोवेटर्स शामिल होंगे. प्रमुख विषयों में शामिल हैं:

  • ऑप्टिकल कम्युनिकेशन
  • टेलीकॉम में सेमीकंडक्टर्स
  • क्वांटम कम्युनिकेशन
  • 6G नेटवर्क
  • फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर्स

इन क्षेत्रों से भारत की नेक्स्ट-जेनरेशन कनेक्टिविटी, साइबर सुरक्षा और डिजिटल स्वायत्तता को बल मिलेगा.

---विज्ञापन---

150 देशों से शामिल होंगे लोग

IMC 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा विजिटर्स और 150 से अधिक देशों के लोग शामिल होंगे. इसके अलावा 7,000+ ग्लोबल डेलीगेट्स और 400+ कंपनियां अपने उत्पाद और तकनीक प्रदर्शित करेंगी. इवेंट में 1,600+ नए यूज केस पेश किए जाएंगे, जिनमें 5G/6G, AI, स्मार्ट मोबिलिटी, साइबर सुरक्षा, क्वांटम कंप्यूटिंग और ग्रीन टेक्नोलॉजी शामिल हैं. इसके लिए 100+ सेशन और 800+ स्पीकर्स होंगे.

इंटरनेशनल सहयोग और भागीदारी

IMC 2025 में अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर भी जोर दिया गया है. इस साल जापान, कनाडा, यूके, रूस, आयरलैंड और ऑस्ट्रिया की डेलीगेशन इस इवेंट में हिस्सा लेंगी. इसका मकसद भारत को वैश्विक तकनीकी मंच पर प्रमुख स्थान दिलाना और इंटरनेशनल पार्टनरशिप को बढ़ावा देना है.

स्टार्टअप्स और निवेश का मौका

इस बार IMC में स्टार्टअप वर्ल्ड कप का इंडियन वर्जन आयोजित होगा. इसमें 15 फाइनलिस्ट युवा इनोवेटर्स अपने आइडियाज पेश करेंगे और 8.8 करोड़ रुपये तक के निवेश अवसर के लिए कॉन्पिटिशन करेंगे. यह मंच भारत में टेक्नोलॉजी इनोवेशन को ग्लोबल लेवल पर दिखाने का मौका देगा.

भारत की डिजिटल और तकनीकी प्रगति का मंच

IMC 2025 केवल एक इवेंट नहीं, बल्कि भारत की तकनीकी प्रगति और नवाचार की झलक है. यह सम्मेलन देश में डिजिटल बदलाव को बढ़ावा देगा और वैश्विक स्तर पर भारत को टेक्नोलॉजी लीडरशिप में मजबूत स्थिति प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें- Instagram पर ढूंढ सकेंगे दोस्तों की लोकेशन, ऐप ने भारत में रोल आउट किया नया मैप फीचर

First published on: Oct 07, 2025 01:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.