Phone Call Recording: वैसे तो कई देशों में कॉल रिकॉर्ड करना गैर-कानूनी है, लेकिन फिर भी कई पुराने फोन्स है जो कॉल रिकॉर्ड की सुविधा देते हैं। फोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर की मदद से सामने वाला आपकी कॉल रिकॉर्ड कर सकता है। हालांकि, इसका पता कैसे लग सकता है ये शायद आपका भी सवाल होगा? अगर हां, तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे पता लग सकेगा कि सामने वाला आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है।
How to Know Phone Call is Recording?
सामने वाला कॉल पर आपकी रिकॉर्डिंग कर रहा है या नहीं, ये जानने के लिए कोई खास मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। आप कुछ बातों का ध्यान रखकर ये (Phone Call Recording) आसानी से पता कर सकते हैं। आमतौर पर कॉल रिकॉर्डिंग की अनाउंसमेंट से पता चल जाता है, लेकिन अगर सामने वाले के पास काफी पुराना फोन है तो ऐसी कोई अनाउंसमेंट नहीं होती है। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान ही रखना एक ऑप्शन है।
बीप साउंड से लगाएं पता
कॉलिंग के दौरान आपको बात करने के साथ ये भी ध्यान देना है कि कहीं बीप साउंड तो नहीं आ रहा है। अगर आपको बीप-बीप की आवाज आ रही है तो इसका मतलब ये हुआ कि फोन कॉल रिकॉर्ड हो रही है। इसके अलावा अगर कॉल रिसीव करने पर बीप सुनाई दे तो ये भी कॉल रिकॉर्डिंग का संकेत है।
दूसरी आवाज को भी ना करें नजरअंदाज
किसी से बात करते समय अगर आपको बीप की बजाए लंबी बीप सुनाई दे या फिर दूसरे टोन की कोई आवाज आए तो ये भी कॉल रिकॉर्डिंग का संकेत हो सकता है। ऐसे में भी आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।
कॉल टैपिंग और कॉल रिकॉर्डिंग में क्या फर्क है?
अगर आपका भी ये ही मानना है कि कॉल टैपिंग और कॉल रिकॉर्डिंग एक ही चीज है तो ऐसा नहीं है। दरअसल, कॉल टैपिंग के तहत कोई तीसरा शख्स दो लोगों की बातों को रिकॉर्ड करता है। ऐसा करने के लिए थर्ड पर्सन टेलीकॉम कंपनियों का भी सहारा ले सकता है। वहीं, कॉल रिकॉर्डिंग के अंदर सामने वाले कॉलर द्वारा की जा रही रिकॉर्डिंग आती है।