---विज्ञापन---

Paytm ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का बदला नाम, जानें क्या है इसकी वजह

Paytm E-commerce Platforms New Name : पेटीएम ई-कॉमर्स ने अपना नाम बदल दिया है। कंपनी ने अपना नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म कर लिया है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 9, 2024 14:15
Share :
Paytm E-commerce Platforms New Name

Paytm E-commerce Platforms New Name: पेटीएम ई-कॉमर्स ने अपना नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म कर लिया है और ऑनलाइन खुदरा कारोबार में हिस्सेदारी हासिल करते हुए ओएनडीसी पर विक्रेता प्लेटफॉर्म बिट्सिला का अधिग्रहण कर लिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने करीब तीन महीने पहले नाम बदलने के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद 8 फरवरी को कंपनी रजिस्ट्रार से इसकी मंजूरी मिल गई।

Bitsila का अधिग्रहण

एलिवेशन कैपिटल पेटीएम ई-कॉमर्स में सबसे बड़ा शेयर होल्डर है। इसे पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा, सॉफ्टबैंक और ईबे का भी सपोर्ट मिला हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अब इनोबिट्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (बिट्सिला) का अधिग्रहण कर लिया है, जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था और यह फुल-स्टैक ओमनीचैनल और हाइपरलोकल कॉमर्स क्षमता के साथ ओएनडीसी सेलर प्लेटफॉर्म के रूप में काम कर रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

पेमेंट्स बैंक पर एक्शन

हालांकि कंपनी यह अधिग्रहण ऐसे वक्त पर कर रही है, जब उसकी बैंकिंग यूनिट पर हाल ही में कार्रवाई हुई है और रिजर्व बैंक ने उस पर बैन लगा दिया है। बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को आरबीआई ने नए यूजर्स ऐड करने और क्रेडिट बिजनेस पर रोक लगा दी है। जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से पेटीएम के शेयर्स में भी भारी गिरावट देखने को मिली है।

---विज्ञापन---

बिजनेस बढ़ाने में मिलेगी मदद

कहा जा रहा है कि इस प्रपोजल डील से पेटीएम को ई-कॉमर्स बिजनेस बढ़ाने में काफी मदद मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा पेटीएम भी ONDC पर भी सेवाएं दे रहा है। 2022 से पेटीएम ओएनडीसी पर एक्टिव है। वहीं सरकारी ई-कॉमर्स मंच पर अपने ऐप को इंटीग्रेट करने वाली शुरुआती बड़ी कंपनियों में से एक है।

ये भी पढ़ें : ये ऐप खुद आपके Babu-Shona को भेजेगा Good Morning का मैसेज

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 09, 2024 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें