---विज्ञापन---

कमाल का है ये App! खुद आपके Babu-Shona को भेजेगा Good Morning का मैसेज

iPhone Shortcuts App Tricks: क्या आप एक आईफोन यूजर हैं और अभी तक Shortcuts App के बारे में नहीं जानते? यकीन मानो ये ऐप आपके बाबू को भी खुश कर सकता है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 9, 2024 11:01
Share :
iPhone Shortcuts App Tricks

iPhone Shortcuts App Tricks: क्या आप भी एप्पल iPhone यूज करते हैं? तो शॉर्टकट ऐप के बारे में तो जानते ही होंगे। बहुत से लोगों को ऐप फालतू और सिर्फ स्टोरेज घेरने वाला लग सकता है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप अगर इसे सही से यूज करते हैं तो इसमें ऐसे ऐसे फीचर्स मिलते हैं जिनके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे। खास बात यह है कि यह पूरी तरह से फ्री भी है तो आपको कोई एक्स्ट्रा पैसे देने की भी जरूरत नहीं है।

लेटेस्ट iPhones शॉर्टकट ऐप बहुत ही पावरफुल और यूजफुल है। यह एक टैप या यहां तक कि सिरी की तरह कई कामों को कर सकता है। साथ ही यह ऐप तेज़ी से नेविगेट करने में भी काफी ज्यादा मदद करता है। शॉर्टकट का यूज करके आप किसी भी काम को ऑटोमेट कर सकते हैं। आसान शब्दों में कहें तो आप रोज अपने बाबू को सुबह इसके जरिए Good Morning मैसेज भेज सकते हैं। यहां तक कि आप इस ऐप का यूज करके Earphones कनेक्ट होते ही पसंदीदा गानों का मजा ले सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे करें इसका यूज

कैसे सेंड करें ऑटोमेट मैसेज?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले शॉर्टकट ऐप ओपन करना है।
  • इसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के लिए एक शॉर्टकट बनाएं।
  • इस शॉर्टकट को एक नाम दें जैसे इसे “व्हाट्सएप” के नाम से सेव करें।
  • एक नया ऑटोमेट बनाएं
  • ‘Time of Day’ सेलेक्ट करें।
  • ‘रन शॉर्टकट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • रन शॉर्टकट में व्हाट्सएप को ऐड करें।
  • इसके बाद जो भी आप मैसेज भेजना चाहते हैं वो टाइप कर लीजिए।
  • इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • Ask Before Running ऑप्शन को ऑफ कर दें।
  • अब आपका ऑटोमेशन सेट हो गया है।

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

ईयरफोन कनेक्ट होते ही चलेगा म्यूजिक

साथ ही आप इस ऐप के जरिए से ईयरफोन कनेक्ट होने पर अपने पसंदीदा ऐप पर गानों का मजा ले सकते हैं। इसके लिए आपको शॉर्टकट ऐप में ही एक ऑटोमेशन सेट करना है जिसमे ब्लूटूथ कनेक्ट होने पर ऐप लॉन्च को सेट कर देना है। बस इतना करते ही अब आप जब भी अपने बड्स को कनेक्ट करेंगे तो आपको किसी ऐप को ओपन करने की जरूरत नहीं है।

लॉक कर सकते हैं ऐप्स

आप iPhone पर शॉर्टकट ऐप के जरिए से फोन पर इंस्टॉल किए गए किसी भी ऐप्स को लॉक भी कर सकते हैं। iOS 16.4 के साथ, Apple ने शॉर्टकट ऐप में एक नया लॉक स्क्रीन एक्शन भी ऐड किया है, जिससे अब आप हर बार ऐप खोलने पर अपने iPhone की स्क्रीन को लॉक करने के लिए ऑटोमेशन बना सकते हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Feb 09, 2024 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें