Oppo Reno 8T 5G Launch Date India
Oppo Reno 8T 5G Specifications
रेनो 8T में एक हॉल-पंच कटआउट के साथ 120Hz “कर्व्ड” डिस्प्ले होगा, जिसकी पुष्टि की गई है। फोन 67W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी द्वारा संचालित होगा। ओप्पो ने ये भी पुष्टि की है कि रेनो 8T 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिप के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। फोन अतिरिक्त 8 जीबी मेमोरी के लिए गतिशील रैम विस्तार का सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए रेनो 8T 5जी 108MP के मेन कैमरे के साथ आएगा।
और पढ़िए –Apple AirPods Pro: सिर्फ 1150 रुपये में मिल रहा है 27 हजार का एयरपोड्स, जानिए कैसे?
Oppo Enco Air 3 Launch Date Price in India
ओप्पो रेनो 8टी 5जी के अलावा ओप्पो का वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च होगा। Oppo Enco Air 3 वायरलेस ईयरबड्स Enco Air 2 का फॉलो-अप होगा। इन-ईयर स्टाइल वाला ये ईयरबड IP54 रेटिंग के साथ होगा। इसमें 47ms लो-लेटेंसी मोड के साथ HiFi DSP ऑडियो प्रोसेसिंग और DNN कॉल नॉइज़ कैंसलेशन की सुविधा मिलेगी। इसकी (Oppo Enco Air 3 Price) कीमत 3000 रुपये से कम हो सकती है। हालांकि, फोन और ईयरबड्स में क्या खास हो सकता है ये तो अब लॉन्च के बाद ही सामने आएगा।
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं