OPPO Find N2 Flip Launch Price Offers: भारतीय ग्राहकों के बीच फोल्डेब्ल फोन को लगातर पसंद किया जा रहा है। हाल ही में लॉन्च हुआ ओप्पो का फ्लिप-स्टाइल फोन लॉन्च के बाद से ही सुर्खियों में है, जिसे अब खरीदने के लिए भी उपलब्ध कर दिया गया है।
मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ एसओसी द्वारा संचालित फाइंड एन2 फ्लिप फोन पहली बिक्री में ही धमाकेदार ऑफर्स के साथ आ गया है। 16 मार्च को शाम 7.30 बजे से फ्लिपकार्ट पर फोन को बिक्री (Oppo Find N2 Flip Foldable Phone Sale) के लिए उपलब्ध कर दिया गया है, जिसे ऑफर्स के बाद आधे दाम में खरीदा जा सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
OPPO Find N2 Flip Flipkart Sale
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप की बिक्री फ्लिपकार्ट और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए की जा रही है। यहां पर फोन को 89,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि, इसकी असल कीमत 99,999 रुपये है। इसकी कीमत पर 10 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसे बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।
और पढ़िए – Moto G73 5G पहली बिक्री पर हुआ बेहद सस्ता, सिर्फ 2,499 में खरीदने का मौका!
OPPO Find N2 Flip Bank Offers
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप को बैंक ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करने पर फोन की कीमत 10 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध है। American Express डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक को 5000 रुपये की छूट मिल सकती है। जबकि, Flipkart Axis Bank Card का यूज करने पर 5 प्रतिशत तक छूट पाई जा सकती है।
और पढ़िए – WhatsApp Group Admin भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, वरना जाना पड़ेगा जेल!
OPPO Find N2 Flip Exchange Offers
बैंक ऑफर्स के अलावा फोन को खरीदने के लिए ग्राहक पुराने ओप्पो स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके भारी छूट का फायदा पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप 30,000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा चुनिंदा मॉडल्स के चेंज करने पर 10 हजार रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल सकता है।
अगर आप ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप को खरीदने के लिए चुनिंदा मॉडल्स में आने वाले पुराने फोन को चेंज करते हैं जो लेटेस्ट मॉडल में आता हो और अच्छे कंडिशन का हो तो आप को 40 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है। ऐसे में फाइंड एन2 फ्लिप की कीमत 89,999 रुपये की जगह 49,999 रुपये हो सकती है। बैंक ऑफर के साथ इसकी कीमत और भी ज्यादा कम हो सकती है।
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं