Moto G73 5G Sale and Offers: भारत में कुछ दिन पहले ही मोटोरोला का लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है, जिसकी 16 मार्च को दोपहर 12 बजे से बिक्री शुरू हो चुकी है। कंपनी का ये किफायती स्मार्टफोन अपनी पहली बिक्री के दौरान काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
20 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ मोटोरोला G73 5G अपनी पहली बिक्री के दौरान कम कीमत में मिल रहा है। ऑफर्स को अप्लाई करके ग्राहक सिर्फ 2,499 रुपये में लेटेस्ट 5जी फोन खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप भी फोन को इतने कम में खरीद सकते हैं।
और पढ़िए – Oppo Find N2 Flip की इस दिन से बिक्री शुरू, ऐसे मिलेगा 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
Motorola G73 5G Launch Price in India
मोटोरोला मोटो जी73 5जी की कीमत 20 हजार रुपये से कम है। भारत में मोटोरोला जी73 का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस फोन के दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लू और ल्यूसेंट व्हाइट हैं।
Motorola G73 5G Sale and Availability
फ्लिपकार्ट के जरिए मोटोरोला जी73 5जी बेचा जा रहा है। अपनी पहली सेल के दौरान फोन 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है। हालांकि, 17 मार्च से फोन को 18,999 रुपये में बेचा जाएगा। इस फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसका फायदा आप उठाकर 2,499 रुपये तक में फोन को खरीद सकेंगे।
और पढ़िए – Vivo V27 की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां, कैसे और कितने रुपये में कर सकेंगे बुक?
Moto G73 5G Bank Offer
मोटोरोला जी73 5जी को बैंक ऑफर के तहत छूट के साथ बेचा जा रहा है। AU Bank Credit card EMI Transaction करने पर 2500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। वहीं, अगर आप Flipkart Axis Bank Card यूज करते हैं तो इसकी कीमत पर 5 प्रतिशत तक छूट पा सकेंगे। ऐसे में आपके लिए फोन की कीमत कम हो सकेगी। कार्ड ऑफर अप्लाई नहीं करना चाहते हैं तो पुराना फोन बदलकर एक्सचेंज छूट का फायदा उठा सकते हैं।
Moto G73 5G Exchange Offer
फ्लिपकार्ट पर फोन को 16,500 रुपये तक की एक्सचेंज छूट के साथ बेचा जा रहा है। हालांकि, ग्राहक एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा तभी पा सकते हैं जब वो एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल में आने वाले फोन को चेंज करेंगे। इस तरह से अगर 16500 रुपये की पूरी छूट मिल सकी तो मोटोरोला जी73 5जी की कीमत 2,499 रुपये तक हो सकती है।
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
(https://www.losaltosresort.com/)
Edited By
Edited By
Edited By