OPPO A98 5G Launch Date in India: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन का एक अलग ही क्रेज बन चुका है। अलग-अलग फीचर्स और कीमत के साथ फोन उपलब्ध हैं। बात करें अगर ओप्पो की तो ये फोन निर्माता कंपनी अलग-अलग सेगमेंट के साथ अपना 5जी फोन पेश कर रही है।
आजकल ओप्पो का अपकमिंग स्मार्टफोन ए98 5जी सुर्खियों में है, जिसे कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है। भारत में इसके आने की जल्द ही उम्मीद जताई जा रही है। संभावना है कि ओप्पो ए98 5जी फोन मई महीने में भारत में लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स का पोस्टर भी लीक हो गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
OPPO A98 5G के स्पेसिफिकेशन्स
लीक स्पेसिफिकेशन्स पोस्ट से ओप्पो ए98 5जी के बारे में काफी कुछ पता चला है। इसके मुताबिक फोन में 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन होगा। फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। ट्रिपल कैमरा (OPPO A98 Camera) का ये स्मार्टफोन 2-2 मेगापिक्सल के अन्य दो कैमरों के साथ है। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी और फ्रंट वीडियो कैमरा है।
ये भी पढ़ेंः Qualcomm Snapdragon 695 और 64MP कैमरा के साथ Nokia XR21 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
पावरफुल बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ आने वाला OPPO A98 5G स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट के साथ होगा। इसमें 8GB एक्सटेंडेड रैम के साथ 8GB रैम मिल सकता है। इस तरह से फोन कुल 16 जीबी रैम सपोर्ट के साथ हो सकता है। इसके अलावा फोन में 256GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा।
बैटरी के मामले (OPPO A98 Battery) में फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। ओप्पो ए98 5जी फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा फोन में पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा। इसके पीछे की तरह में एक पील शेप कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है।
ये भी पढ़ेंः Moto G Series: 15W चार्जिंग के साथ दो दमदार स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
OPPO A98 5G Launch Date Price in India
बात करें उपलब्धता कि तो ओप्पो ए98 5जी को भारत में 25 मई 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। इसके कुछ दिन बाद फोन को बिक्री के लिए कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध किया जा सकता है। फोन की कीमत 25 हजार रुपये से कम हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं