---विज्ञापन---

गैजेट्स

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Go, सिर्फ 399 में मिलेगा GPT-5 और एडवांस फीचर्स का एक्सेस

OpenAI ने भारत में सबसे सस्ता प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया है। सिर्फ 399 रुपये/माह में यूजर्स को GPT-5 एक्सटेंडेड एक्सेस, ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जेनरेशन और फाइल अपलोड जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 19, 2025 15:47
chatgpt go
Credit: News 24 Graphics

OpenAI ने अपने लोकप्रिय एआई चैटबॉट ChatGPT के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go पेश कर दिया है। यह प्लान सस्ते दाम पर लोगों को ChatGPT के पॉपुलर फीचर्स का एक्सेस देता है। ChatGPT के VC और हेड Nick Turley ने X पर बताया कि ChatGPT Go यूजर्स को क्या फायदे देगा।

  • 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट
  • 10 गुना ज्यादा इमेज जेनरेशन
  • 10 गुना ज्यादा फाइल अपलोड
  • फ्री प्लान के मुकाबले 2 गुना ज्यादा लंबी मेमोरी

प्लान लेना का तरीका

  • अपने ChatGPT अकाउंट में लॉग-इन करें।
  • प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • अपग्रेड प्लान पर टैप करें और Try GO ऑप्शन चुनें।
  • पेमेंट करके प्लान एक्टिवेट करें।

ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन 399 रुपये प्रति माह है। इसे UPI या क्रेडिट/डेबिट कार्ड से पे किया जा सकता है। यदि आप चाहें तो किसी भी समय इस प्लान को कैंसल भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Redmi 15 5G: किफायती और दमदार स्पेसिफिकेशन वाला स्मार्टफोन लॉन्च, जानें हर डीटेल

---विज्ञापन---

ChatGPT Go में क्या-क्या मिलेगा

  • GPT-5 का एक्सटेंडेड एक्सेस- फ्लैगशिप मॉडल का इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • इमेज जेनरेशन का एक्सटेंडेड एक्सेस- ज्यादा तस्वीरें क्रिएट कर पाएंगे।
  • फाइल अपलोड का एक्सटेंडेड एक्सेस।
  • एडवांस डेटा एनालिसिस का एक्सटेंडेड एक्सेस।

ChatGPT Go ये नहीं मिलेगा

GPT-4o और Sora वीडियो क्रिएशन टूल्स का एक्सेस नहीं मिलेगा। ये प्रीमियम फीचर्स ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन में मिलते हैं।

इंडिया में ChatGPT के प्लान्स

  • ChatGPT Go: 399 रुपये/माह
  • ChatGPT Plus: 1,999 रुपये/माह
  • ChatGPT Team: 2,599 रुपये/माह प्रति यूजर (GST अलग)
  • ChatGPT Pro: 19,900 रुपये/माह

First published on: Aug 19, 2025 02:41 PM

संबंधित खबरें