---विज्ञापन---

OnePlus Nord N30: 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आया वनप्लस का नया 5G फोन, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ…

OnePlus Nord N30 5G Launch Date in India: चीनी ब्रांड वनप्लस ने अपना नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। पिछले साल 2022 में लॉन्च हुए नॉर्ड N20 के उत्तराधिकारी के तौर पर वनप्लस नोर्ड एन30 5जी को पेश किया गया है। अपने पूर्ववर्ती की तरह लेटेस्ट वनप्लस नॉर्ड एन30 5G स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 6, 2023 13:48
Share :
Oneplus nord n30 , Oneplus nord n30 price in india, Oneplus nord n30 price, Oneplus nord n30 5g price in india, Oneplus nord n30 5g price, Oneplus nord n30 launch date in india, oneplus nord n30 5g launch date in india, oneplus nord n30 specs,

OnePlus Nord N30 5G Launch Date in India: चीनी ब्रांड वनप्लस ने अपना नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। पिछले साल 2022 में लॉन्च हुए नॉर्ड N20 के उत्तराधिकारी के तौर पर वनप्लस नोर्ड एन30 5जी को पेश किया गया है।

अपने पूर्ववर्ती की तरह लेटेस्ट वनप्लस नॉर्ड एन30 5G स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। इस फोन को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। आइए वनप्लस नोर्ड एन30 5जी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---
OnePlus Nord N30 5G Launch Date Price in India

वनप्लस नोर्ड एन30 5जी को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत $299.99 (€280/INR24,780) है। OnePlus की आधिकारिक अमेरिकी वेबसाइट पर फोन को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया गया है। जबकि, इसकी शिपिंग 8 जून 2023 से शुरू होगी। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करने वालों को $59 (€55/INR4,875) की कीमत का OnePlus Nord Buds 2 TWS ईयरफोन साथ में मुफ्त मिलेगा।

वनप्लस नॉर्ड एन30 5जी को दो कलर ऑप्शन्स पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर में पेश किया है। हालांकि, वनप्लस ने फोन के स्पेक्स पेज और ऑनलाइन स्टोर पर केवल क्रोमेटिक ग्रे कलर मॉडल को लिस्ट किया है।

---विज्ञापन---

फिलहाल, वनप्लस नोर्ड एन30 5जी को अमेरिका में लॉन्च किया गया है, लेकिन खबरों की मानें तो जुलाई 2023 में इसे भारत समेत अन्य बाजारों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। फोन की कीमत 30 हजार रुपये से कम हो सकती है।

OnePlus Nord N30 5G Specifications

वनप्लस नोर्ड एन30 5जी में एक पंच होल के साथ 6.72″ FullHD+ 120Hz LCD डिस्प्ले है। ये फोन स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 128GB का UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें आप माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

बॉक्स से बाहर ये फोन Android 13-आधारित OxygenOS 13.1 पर चलाता है, जो सिर्फ एक प्रमुख Android अपडेट के साथ होगा। कंपनी ने 3 साल तक सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है। अन्य फीचर्स के तौर पर फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, स्टीरियो स्पीकर, यूएसबी-सी और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं।

OnePlus Nord N30 5G Camera & Battery

बात करें कैमरा और बैटरी की तो वनप्लस नोर्ड एन30 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो 108MP का प्राथमिक कैमरा, 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ यूनिट के साथ है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jun 06, 2023 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें