OnePlus Nord CE 3 Lite: वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन नोर्ड सीई 3 लाइट को भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है। ऐसे में लॉन्चिंग डेट नजदीक होने की वजह से कंपनी इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर रही है। कल यह पुष्टि की गई थी कि नॉर्ड सीई 3 लाइट नोर्ड लाइनअप में पहला होगा जिसमें 3x लॉसलेस जूम के साथ 108MP का मेन कैमरा होगा। वहीं, कंपनी ने आज से टीज किया है। जिससे पता चलता है कि फोन 8 जीबी तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आएगा।
ऐसे होंगे OnePlus Nord CE 3 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस के अध्यक्ष और सीओओ किंडर लियू ने एक इंटरव्यू में नॉर्ड सीई 3 लाइट के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा। यह स्पष्ट नहीं है कि पैनल AMOLED होगा या नहीं। हालांकि, यह एक संभावना की तरह प्रतीत नहीं होता है क्योंकि हम डिवाइस पर एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः भारत में इस दिन लॉन्च होगा Redmi Note 12 5G का नया वेरिएंट, जानें कीमत
लियू ने कहा कि वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट हुड के तहत क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस होगा। यह वही चिपसेट है जो नोर्ड सीई 2 लाइट में है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 पर काम करेगा। साथ ही कार्यकारी उन्होंने फोन की कीमत को लेकर कहा है कि इसकी प्राइस भी संतोषजनक होगा”।
कंपनी इस स्मार्टफोन को पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर ऑप्शन में पेश करेगी। संभावना है कि आने वाले दिनों में वनप्लस के इस अपकमिंग फोन की कीमत सामने आ सकती है।