OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Vs Lava Agni 2 5G: मार्केट में सस्ते लेकर महंगे स्मार्टफोन उपलब्ध है। हाल ही में भारतीय बाजार में दो बजट स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। ये दोनों फोन को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसकी जमकर बिक्री हो रही है। तो ऐसे में अगर आप भी सस्ते में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी और लावा अग्नी 2 5जी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। लेकिन इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत में थोड़ी भिन्नता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम यहां इन दोनों फोन के कंपैरिजन लेकर आए हैं। इसके बाद आप अपने बजट और जरूरतों के अनुसार दोनों में से किसी एक फोन को खरीद सकते हैं।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Vs Lava Agni 2 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
सबसे पहले बात करें वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी की तो इस फोन में आपको 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी। इसके अलावा इसमें 6.7-इंच का सेंटर अलाइंड पंच होल डिस्प्ले देखने मिलता है, जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कैमरे के मोर्चे पर इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का डेप्थ कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह OxygensOS 13.1 पर काम करता है।
यह भी पढ़ेंः Sale Sale Sale! सस्ते में मिल रहे हैं महंगे दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स
अब, बात करें लावा Agni 2 5G की तो इसमें आपको 6.78 इंच का कर्व्ड ऐमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह डिवाइस ऑक्टा-कोर 2.6GHz मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 6nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 66W चार्जरिंग सपोर्ट के साथ 4700 mAh की बैटरी मिलती है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और एक 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है। वही, फ्रंट में इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Vs Lava Agni 2 5G: कीमत
वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसमें 8 GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इसे कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है। वहीं, बात करें Lava Agni 2 5G की तो यह स्मार्टफोन आपको शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर 21,999 रुपये में मिल सकता है।