---विज्ञापन---

लूट लो! OnePlus 12R के साथ 5000 रुपये के Earbuds फ्री, 3000 की छूट

OnePlus 12R with OnePlus Buds 3 Free Offer : अमेजन पर प्राइम डे सेल तो खत्म हो गई है लेकिन अभी भी कंपनी OnePlus 12R के साथ एक धांसू डील दे रही है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 24, 2024 09:40
Share :
OnePlus 12R with OnePlus Buds 3 Free Offer

OnePlus 12R with OnePlus Buds 3 Free Offer: चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने कुछ दिन पहले OnePlus 12R 5G का सनसेट ड्यून शेड लॉन्च किया था। स्मार्टफोन के सेल ऑफर में Amazon Prime Day सेल के दौरान बैंक डिस्काउंट के अलावा एक फ्री OnePlus Buds 3 ऑफर भी देखने को मिल रहा था।

हालांकि सेल तो खत्म हो गई है, फिर भी आप Amazon और OnePlus.in पर OnePlus 12R के साथ TWS जिसकी कीमत 5,499 रुपये है, अभी इसे फ्री में ले सकते हैं। अगर आप फ्लैगशिप किलर हैंडसेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो चलिए OnePlus 12R 5G की वैरिएंट-वाइज कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं…

---विज्ञापन---

OnePlus 12R की कीमत, OnePlus Buds 3 फ्री ऑफर

OnePlus 12R के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। खरीदार ICICI बैंक और OneCard क्रेडिट कार्ड के जरिए 3,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं और OnePlus Buds 3 को फ्री में अपना बना सकते हैं। हालांकि ये ऑफर सिर्फ आयरन ग्रे कलर के साथ देखने को मिल रहा है। वनप्लस की ऑफिशियल साइट पर, यह ऑफर 8GB + 256GB वैरिएंट के सभी कलर सनसेट ड्यून, आयरन ग्रे और कूल ब्लू पर भी उपलब्ध है। 16GB + 256GB वेरिएंट जिसकी कीमत 45,999 रुपये है उस पर कंपनी oneplus.in पर ऑफर के जरिए 10,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

OnePlus 12R

---विज्ञापन---

बैंक ऑफर

कीमत में गिरावट के अलावा, खरीदार बैंक डिस्काउंट के जरिए 3,000 रुपये बचा सकते हैं और टॉप-एंड स्टोरेज वेरिएंट पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ले सकते हैं। खरीदार फोन के साथ 2,250 रुपये के JioPlus पोस्टपेड प्लान का मजा भी ले सकते हैं। हालांकि, ध्यान दें कि TWS ऑफर इस ट्रिम और बेस वैरिएंट (8GB + 128GB) पर उपलब्ध नहीं है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है। इस बीच, चलिए वनप्लस 12R के स्पेसिफिकेशन्स पर भी एक नजर डालते हैं…

वनप्लस 12आर 5जी स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 12आर में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.78-इंच 1.5K AMOLED LTPO कर्व्ड 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप, एंड्रॉइड 14-बसेड ऑक्सीजन ओएस 14, 100W सुपरवूक चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी, पीछे की तरफ 50MP OIS प्राइमरी + 8MP अल्ट्रा वाइड + 2MP मैक्रो कैमरा और 16MP का सेल्फी लेंस मिलता है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jul 24, 2024 09:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें