इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स को एक बहुत ही नया और जबरदस्त फीचर देने वाला है। WABetaInfo द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स ट्विटर और इंस्टाग्राम की तरह ही अपने लिए एक यूनीक यूजरनेम सेट कर सकेंगे। इस फीचर को WhatsApp Username नाम दिया गया है। यह यूजर्स को यूनिक यूजरनेम चुनने की अनुमति देगा ताकि बिना फोन नंबर के यूजरनेम के जरिए भी आप दूसरे यूजर्स को सर्च कर सकें।
यह भी पढ़ें: Lenovo ने उतारा नया Android Tab M9, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
ऐसे काम करेगा WhatsApp Username फीचर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फीचर के जरिए यूजर्स एक-दूसरे को यूजरनेम से सर्च कर सकेंगे। यूजर्स की पहचान करने के लिए केवल फोन नंबरों पर निर्भर रहने के बजाय यूनिक और मेमोरेबल यूजरनेम नाम का विकल्प चुन सकेंगे। कंपनी यूजर्स को उनके फोन नंबर जाने बिना ऐप के अंदर यूजरनेम दर्ज करके दूसरों से संपर्क करने की सुविधा भी देगी।
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ऐप सेटिंग्स के अंदर कुछ नए फीचर्स देने की भी तैयारी कर रही है, खास तौर पर इस फीचर को समर्पित एक सेक्शन वॉट्सऐप सेटिंग्स के प्रोफाइल के भीतर उपलब्ध होगा। यही नहीं, यूजर्स अपना यूजरनेम बनाने के साथ-साथ अपने WhatsApp अकाउंट को और भी ज्यादा सिक्योर और सेफ बना सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Flipkart Sale का उठा लें फायदा, सस्ते में मिल रहे हैं आईफोन, सैमसंग समेत कई फ्लैगशिप फोन!
कंपनी लगातार जारी कर रही है अपडेट्स और फीचर्स
पिछले कुछ समय से मेटा के स्वामित्व वाली वॉट्सऐप लगातार यूजर्स को नए फीचर्स उपलब्ध करवाने पर काम कर रही है। हाल ही कई नए फीचर्स ऐप में जोड़े जा चुके हैं। इनमें ऑटो मैसेज डिलीट करना, वॉट्सऐप के जरिए पेमेंट भेजना जैसे फीचर्स शामिल है। अब यूजर्स को एक नया फीचर भी दिया जा रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी मैसेज को भेजने के 15 मिनट बाद तक एडिट तक कर सकेंगे। इस फीचर को रिलीज करना शुरू कर दिया गया है और जल्दी ही ग्लोबल यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।