---विज्ञापन---

गैजेट्स

इन 2 शहरों में बढ़ेगी इंटरनेट की स्पीड, Vodafone Idea ने शुरू किया 5G नेटवर्क

Vodafone Idea ने चंडीगढ़ और पटना में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। Samsung के साथ साझेदारी और AI तकनीक के जरिये नेटवर्क को और मजबूत बनाया गया है। IPL के दौरान स्टेडियमों में भी 5G नेटवर्क चालू किया गया है। कंपनी अगले महीने दिल्ली और बेंगलुरु में भी 5G शुरू करने जा रही है। शुरुआती प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा भी उपलब्ध है जो सीमित समय के लिए है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 28, 2025 19:00

Vodafone Idea (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। अब मुंबई के बाद चंडीगढ़ और पटना में भी Vi के 5G नेटवर्क की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। कंपनी ने Samsung के साथ मिलकर नेटवर्क को और भी ज्यादा दमदार बनाया है। इसके साथ ही Vi ने बताया है कि मई से दिल्ली और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी 5G सेवाएं शुरू हो जाएंगी। कंपनी ने 5G के नेटवर्क को और बेहतर बनाने के लिए AI तकनीक का भी सहारा लिया है।

चंडीगढ़ और पटना में शुरू हुई Vi की 5G सर्विस

Vodafone Idea ने सोमवार से चंडीगढ़ और पटना में अपने 5G नेटवर्क की शुरुआत कर दी है। अब इन शहरों के यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा मिलेगा। कंपनी ने बताया कि यह पहला फेज है और आने वाले महीनों में और भी शहरों में 5G का विस्तार किया जाएगा।

---विज्ञापन---

Samsung के साथ मिलकर तैयार किया दमदार नेटवर्क

Vi ने अपने 5G नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए Samsung के साथ साझेदारी की है। इसके तहत vRan टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है जो नेटवर्क को ज्यादा लचीला और तेज बनाती है। इसके अलावा एनर्जी-एफिशिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम किया गया है जिससे नेटवर्क बेहतर चले और कम बिजली खपत हो।

AI तकनीक से नेटवर्क का ऑटोमैटिक ऑप्टिमाइजेशन

कंपनी ने अपने 5G नेटवर्क को और भी बेहतरीन बनाने के लिए AI आधारित Self-Organizing Network (SON) सिस्टम लागू किया है। इससे नेटवर्क खुद-ब-खुद ऑप्टिमाइज होता रहेगा और यूजर्स को स्मूद कनेक्टिविटी मिलेगी। Vi ने मार्च से भारत में 5G सर्विस शुरू की थी और अब तक 70 फीसदी योग्य यूजर्स इसका फायदा उठा रहे हैं।

---विज्ञापन---

IPL के दौरान स्टेडियमों में भी 5G का धमाल

Vi ने बताया कि उन्होंने आईपीएल 2025 के चलते देश के 11 बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में भी 5G सर्विस चालू कर दी है। इससे मैच देखने आए फैंस को हाई-स्पीड इंटरनेट का शानदार अनुभव मिल रहा है।

जल्द दिल्ली और बेंगलुरु में भी आएगा 5G

कंपनी ने प्लान बनाया है कि अगले महीने से दिल्ली और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी 5G नेटवर्क शुरू कर दिया जाएगा। Vi का कहना है कि 5G हैंडसेट्स की बढ़ती मांग और यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए यह विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा Vi के 5G सर्विस का मजा प्रीपेड यूजर्स महज 299 रुपये महीने के प्लान से ले सकते हैं जिसमें 1GB डेटा रोज मिलेगा। वहीं पोस्टपेड यूजर्स के लिए Max 451 प्लान उपलब्ध है जिसमें 50GB डेटा दिया जा रहा है। खास बात यह है कि फिलहाल सभी प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है, लेकिन यह ऑफर शुरुआती समय के लिए ही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 28, 2025 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें