Friday, June 2, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Nokia C12 Plus स्पेसिफिकेशन का खुलासा, कीमत होगी 8 हजार से कम

Nokia C12 Plus: नोकिया अपनी C सीरीज के तहत C12 Plus फोन को पेश करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा...

Nokia C12 Plus Price Launch In India: स्मार्टफोन ब्रांड नोकिया ने पिछले महीने अपनी C सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसमें एक Nokia C12 और Nokia C12 Pro शामिल है। अब कंपनी इस सीरीज में एक और नया फोन Nokia C12 Plus को जोड़ने वाला है। नोकिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन की माइक्रो-साइट लाइव की है। जिससे इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा होता है।

Nokia C12 Plus भारत में क्या होगी कीमत?

कंपनी C12 Plus को भारत में 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करेगी और यह लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट 4000mAh की बैटरी, 6.3 इंच डिस्प्ले सहित कई फीचर्स के साथ दस्तक देगा। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसफिकेशन्स के बारे में…

ये भी पढ़ेंः OPPO के धाकड़ 5G फोन पर बंपर छूट, Flipkart से जल्द खरीदें

Nokia C12 Plus: स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया के इस डिवाइस में मिलने वाली स्क्रीन की साइज 6.3 इंच का होगा। यह डिस्प्ले एचडी प्लस (720×1520 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी की ओर से 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।

- विज्ञापन -

फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 4000mAh की बैटरी होगी। चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा। यह नैनो सिम कार्ड सपोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक सपोर्ट के साथ आएगा। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर नोकिया के इस डिवाइस में वाईफाई 802.11 b/g/n और ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः 48 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ 16GB रैम से लैस होगा Realme GT Neo 5 SE, इस दिन होगा लॉन्च

ऑक्टा-कोर UniSoC प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 2GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। हैंडसेट एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) के साथ प्री-लोडेड आएगा। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

हालांकि, कंपनी ने अभी ये खुलासा नहीं किया है कि नोकिया सी 13 प्लस को भारतीय बाजार में कब तक लॉन्च किया जाएगा। लेकिन संभावना है कि फोन जल्द ही भारत में दस्तक देगा।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -