Motorola Razr 40 Series Launch Price in India: भारतीय बाजार में मोटोरोला के दो धांसू फोल्डेबल फोन लॉन्च हुए हैं। मोटोरोला रेजर 40 सीरीज को भारत में पेश कर दिया गया है। इस सीरीज में मोटोरोला रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन शामिल है। ये सीरीज सैमसंग और ओप्पो के फोल्डेबल फोन को कड़ी टक्कर दे सकती है। आइए मोटो रेजर 40 सीरीज के बारे में जानते हैं।
Motorola Razr 40 Series Price & Availability
भारत में मोटोरोला रेजर 40 सीरीज अमेजन के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। मोटोरोला रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा की सेल 15 जुलाई से शुरू होगी। मोटोरोला रेजर 40 की कीमत 59,999 रुपये और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की कीमत 89,999 रुपये है।
Motorola Razr 40 Specifications
मोटोरोला रेजर 40 में 1.5 इंच OLED कवर स्क्रीन के साथ 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। मुख्य डिस्प्ले 6.9 इंच में FHD+ pOLED के साथ है, जो 22:9 आस्पेक्ट रेशियो, 10-बिट पैनल 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर है जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ये फोन 4,200mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
कैमरे की बात करें तो फोन में 64MP का मुख्य लेंस और 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए मोटोरोला के इस नए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है।
Motorola Razr 40 Ultra Specifications
बात करें मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की तो इसमें 3.6 इंच FHD+ pOLED कवर स्क्रीन है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसका मुख्य डिस्प्ले 6.9 इंच के FHD+ pOLED के साथ आता है। इसमें रिफ्रेश रेट 22:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 165Hz तक बढ़ जाती है।
बैटरी के मामले में मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में 3,800mAh की कम बैटरी है। जबकि, चार्जिंग क्षमता रेजर 40 के समान है। ये फोन एंड्रॉइड 13 पर ऑपरेट होता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है जिसे 8GB LPDDR5 रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी के साथ जोड़ा गया है। इसमें 12MP का मुख्य कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है। जबकि, फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है।