Moto G73 Bumper Offer: 20 हजार रुपये से कम एक पावरफुल 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए मोटोरोला के धांसू फोन मोटो G73 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह 8 जीबी तक रैम, 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ कई अन्य फीचर्स के साथ आता है। डिवाइस पर अभी बंपर ऑफर भी मिल रहा है। फ्लिपकार्ट से इसे एमआरपी से बेहद कम दाम में खरीदा जा सकता है। चलिए बताते हैं कैसे?
Moto G73 बंपर ऑफर
मोटोरोला के इस फोन की एमआरपी 21,999 रुपये है, लेकिन इस समय फ्लिपकार्ट पर इसे 22% डिस्काउंट के बाद महज 16,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही डिवाइस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है ज जिसका लाभ इसे और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।
बैंक और एक्सचेंज ऑफऱ
ग्राहकों द्वारा इस फोन को खरीदने के लिए डीबीएस बैंक क्रेडिट कार्ड से लेनदेन पर 10% (750 रुपये तक) की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक भी मिल सकता है। कंपनी इस फोन पर ईएमआई का ऑप्शन भी दे रही है। आप हर महीने 598 रुपये की EMI देकर इस फोन को अपना बना सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः SuperVOOC 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ OPPO A1 Vitality Edition लॉन्च, जानें कीमत
इस फोन पर सबसे बड़ा डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत दिया जा रहा है। ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर के 16,450 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। यानी आप सिर्फ एक्चेंज ऑफर का पूरा लाभ लेकर इस फोन को महज 549 रुपये (16,999-16,450) में खरीद सकते हैं।
नोटः एक्सचेंज ऑफर पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है। साथ ही हम सलाह देते हैं कि फोन खरीदने से पहले ऑफर की पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।
Moto G73 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी + LCD डिस्प्ले दिया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस Android 13 ओएस के साथ आता है।
कैमरा और बैटरी
कैमरे के मोर्चे पर इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP के मेन कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जहां तक बैटरी की बात है तो इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।