---विज्ञापन---

Motorola के Moto G73 5G और Moto G53 5G की डिटेल्स हुईं लॉन्च से पहले लीक! जानिए सबकुछ

Motorola Moto G53 5G and Moto G73 5G: भारतीय बाजार में मोटोरोला अपनी पकड़ फिर से बनाने की तैयारी में है। पिछले साल 2022 में कंपनी ने एक से बढ़कर एक फीचर्स के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए। वहीं, इस साल 2023 में भी कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को शानदार एंट्री के साथ बाजार में ला […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 17, 2023 11:26
Share :
Moto G73 5G, Moto G53 5G

Motorola Moto G53 5G and Moto G73 5G: भारतीय बाजार में मोटोरोला अपनी पकड़ फिर से बनाने की तैयारी में है। पिछले साल 2022 में कंपनी ने एक से बढ़कर एक फीचर्स के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए। वहीं, इस साल 2023 में भी कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को शानदार एंट्री के साथ बाजार में ला सकती है।

इस साल मोटोरोला अपने दो नए G सीरीज हैंडसेट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें पहला हैंडसेट का नाम मोटो जी53 5जी (Moto G53 5G) और दूसरे का मोटो जी73 5जी (Moto G73 5G) है। कंपनी ने हाल ही में मोटो G53 5G को चीन में लॉन्च किया था। इस हैंडसेट के ग्लोबल वेरिएंट के अलग-अलग स्पेसिफिकेशन से लैस होने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

वहीं, अब कथित तौर पर Motorola G53 5G और Motorola G73 5G की कथित प्रचार सामग्री और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। आइए दोनों मोटो जी73 5जी और मोटो जी53 5जी की लॉन्च डेट समेत लीक स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं।

और पढ़िए –Noise ColorFit Pro 4 भारत में लॉन्च, फुल चार्जिंग पर करे 7 दिन तक काम! जानिए कीमत और खासियत

---विज्ञापन---

Moto G73 5G Specifications (Expected)

मोटो जी73 5G को 17 जनवरी, 2023 को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कथित तौर पर 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर भी होगा।

ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 SoC द्वारा 6GB या 8GB रैम के साथ 128GB या 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ संचालित किया जा सकता है। इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।

Moto G53 5G Specifications (Expected)

एक रिपोर्ट की मानें तो मोटो जी53 5G को भारत में मार्च 2023 में पेश किया जा सकता है। इसके वैश्विक संस्करण में 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन समेत 120Hz रिफ्रेश रेट और 269ppi डिस्प्ले हो सकती है।फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ एसओसी की सुविधा होने की संभावना है। इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की संभावना है।

और पढ़िए –Amazon vs Flipkart Republic Day Sale: गणतंत्र दिवस सेल में सबसे कम कीमत पर कहां मिल रहा है Apple AirPods? यहां जानें…

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य शूटर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। कहा जाता है कि इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप हो सकता है। इसमें 4GB या 6GB रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

 

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jan 17, 2023 09:31 AM
संबंधित खबरें