Motorola Moto E13 Launch Price India: दूसरे स्मार्टफोन निर्माता को टक्कर देने के लिए मोटोरोला ने एक या दो नहीं बल्कि कई स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में उतारे हैं। कंपनी की ओर से मोटो जी13 (Moto G13), मोटो जी23 (Moto G23), मोटो जी53 (Moto G53) और मोटो मोटो जी73 (Moto G73) है।
इन सभी मिड रेंज स्मार्टफोन के अलावा कंपनी की ओर से एक किफायती स्मार्टफोन और पेश किया गया है जिसकी कीमत काफी कम है। कंपनी की ओर से मोटो ई13 (Moto E13) को 15 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें 5000mAh की तगड़ी बैटरी है और 6.5-इंच का डिस्प्ले है। आइए Moto E13 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
और पढ़िए –Smartphone चार्ज करने के लिए नहीं खर्च होगी बिजली! घर ले आएं ये डिवाइस
Motorola Moto E13 Specifications
मोटो E13 स्मार्टफोन में 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले है। इस फोन का डिजाइन पिछले मॉडल का जैसा ही है। इसके बैक में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है, जो डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन का मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा फ्लैश है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। ये फोन यूनिसोक टाइगर T606 SoC प्रोसेसर पर काम करेगा। इसके चारों कॉनों में पतले बेजल्स दिए गए हैं।
Moto E13 Launch Date Price in India
कीमत की बात करें तो मोटो E13 स्मार्टफोन की कीमत लगभग 10,600 रुपये है। फिलहाल फोन को चुनिंदा देशों में लॉन्च किया गया है। इस फोन की उपलब्धता अफ्रीका, यूरोप, एशिया प्रशांत, मध्य पूर्व और लैटिन अमेरिका के साथ कई अन्य जगह भी है। हालांकि, भारत में इसे मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके 3 कलर ऑप्शन्स- कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट है।
और पढ़िए –Airtel दे रहा है इन 3 प्लान पर फ्री Netflix और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, देखें लिस्ट
Motorola Moto E13 Battery
वहीं, अगर बैटरी बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर डुअल सिम स्लॉट और ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं